चंडीगढ़: पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चंडीगढ़ में आज पेट्रोल का दाम 66.54 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 61.13 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमतों में आज 8 पैसे का उछाल आया है तो वहीं डीजल के दामों में भी 8 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है. हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 70.91 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 63.81 रुपये प्रति लीटर है.
बात दिल्ली की करें तो यहां पेट्रोल के दाम 70.37 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 64.19 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में डीजल के दाम 67.30 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल के दाम 76.06 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 72.63 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 66.11 रुपये प्रति लीटर है. वहीं दक्षिणी भारत के चेन्नई में डीजल के दाम 67.90 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि पेट्रोल के दाम 73.10 रुपये प्रति लीटर है.
शहर | डीजल (रुपये प्रति लीटर) | पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) |
हरियाणा | 63.81 | 70.91 |
चंडीगढ़ | 61.13 | 66.54 |
मुंबई | 67.30 | 76.06 |
चेन्नई | 67.90 | 73.10 |
कोलकाता | 66.11 | 72.63 |