चंडीगढ़: लंबे समय से लोगों की तरफ से चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही थी कि उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन नहीं लगाई जा रही. जिसके बाद चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से 2 हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन की मांग की. इसके बाद केंद्र की तरफ से चंडीगढ़ को 2 हजार डोज मुहैया करवाई गई. केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही चंडीगढ़ में एयर लिफ्ट के जरिए 50 हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन भेजी थी.
जिसमें से चंडीगढ़ को 2 हजार डोज ही मिली, बाकि डोज पंजाब और हरियाणा के जिलों में पहुंचा दी गई. कोविडशील्ड आने के बाद लोगों में वैक्सीन को लेकर रूझान बिल्कुल खत्म होता दिखाई दे रहा है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जगह-जगह कैंप लगाने के बाद भी लोग वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे. बीते एक सप्ताह में चंडीगढ़ में दो हजार में से महज 250 डोज ही कोरोना वैक्सीन की लग पाई हैं. हैरानी की बात है कि 10 फरवरी को डोज की डेट एक्सपायर होने वाली है. वहीं चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनके द्वारा जगह जगह कैंप लगाकर इन डोज को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को चंडीगढ़ सेक्टर 16 में स्वास्थ्य विभाग को केंद्र से 2000 कोरोना वैक्सीन का स्टॉक प्राप्त हुआ. इसमें कोविशील्ड वैक्सीन मौजूद है. हालांकि 10,000 वैक्सीन वयस्कों के लिए और 5 हजार कॉर्बेवैक्सीन बच्चों के लिए मांगी थी. चंडीगढ़ सेक्टर 16 के कोविड वैक्सीन विभाग के डीआईओ डॉक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि वैक्सीन का स्टाक सुरक्षित पहुंच गया था. ऐसे में शहर में टीकाकरण अभियान और तेज किया गया.
ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन भी नहीं हुआ पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव, जानें ताजा रेट
लोगों से वैक्सीन के लिए अधिक से अधिक संख्या में आगे आने की अपील भी की गई, लेकिन लोगों ने रूझान नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि समय रहते पूरा स्टॉक इस्तेमाल कर सके. क्योंकि 10 फरवरी के बाद इसकी एक्सपायरी है. जिसके बाद ये किसी के काम नहीं रहेगी और इसे संभाल कर रखना मुश्किल है. कोरोना के नए स्वरूप के सामने आने के बाद हमें लगा था कि लोग वैक्सीन को गंभीरता से लेंगे, लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए विभाग अब टीकाकरण अभियान को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा. जो लोग पहले आ रहे थे और विभाग की शिकायत करते थे. आज जब वैक्सीन शहर में आ गई है तो सामने नहीं आ रहे.