चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर चंडीगढ़ पहले ही स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को बंद किया जा चुका है. अब चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ में सभी मॉल्स, डिस्को, क्लब आदि को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन ने यह भी कहा है कि किसी भी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे यह आदेश 20 मार्च तक जारी रहेगा.
इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने बताया कि करो ना वायरस को लेकर चंडीगढ़ में पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है. चंडीगढ़ के अस्पतालों में भी कोरोना के संदिग्धों की जांच गहनता से की जा रही है.
हालांकि चंडीगढ़ में अभी वायरस का कोई भी पॉजिटिव के सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है. इसी के चलते स्कूल और कॉलेज के बाद अब चंडीगढ़ में सभी मॉल, सिनेमा हॉल, डिस्को और क्लब्स को बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा चंडीगढ़ में किसी भी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है. यह दोनों आदेश 31 मार्च तक जारी रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह चंडीगढ़ में मास्क और सैनिटाइजर को भी आवश्यक वस्तु घोषित कर दिया गया है. अगर चंडीगढ़ में कोई दुकानदार या को डीलर मांस और सैनिटाइजर की जमाखोरी व कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- जरूरत पड़ी तो किलोमीटर स्कीम के तहत बढ़ेंगी बसें: परिवहन मंत्री