चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत हुई. बजट सत्र के पहले चरण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश किया था. जिसपर अब चर्चा हो रही है. शुक्रवार को प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. शराब घोटाले और मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के मामले पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. इसके अलावा सदन में आज एक विधेयक भी पारित हुआ. हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र में शुक्रवार को हरियाणा विनियोग (संख्या 1) विधेयक 2023 पारित किया गया. इसके अलावा सदन में तीन और विधेयक लाए गए.
जिनमें हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2023, पंडित लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन और दृश्य कला विश्वविद्यालय, रोहतक (संशोधन) विधेयक 2023 एवं हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन (संशोधन) विधेयक 2023 शामिल हैं. शुक्रवार को हरियाणा विनियोग (संख्या 1) विधेयक 2023 सदन के पटल पर रखा गया. जिसे पारित कर दिया गया. मार्च 2023 के 31वें दिन को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के दौरान सेवाओं के लिए हरियाणा राज्य की संचित निधि में से कुल 19314,47,12,000 रुपये के भुगतान और विनियोग का प्राधिकार देने लिए हरियाणा विनियोग (संख्या 1) विधेयक 2023 पारित किया गया है.
सदन में शराब घोटाले पर हुए हंगामे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन के दौरान शराब चोरी की जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट पर दो और कमेटियों का गठन किया गया था. इसके अलावा, विजिलेंस को भी जांच करने के आदेश दिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है. रिपोर्ट आने पर राज्य सरकार दोषियों पर कार्रवाई करेगी. शराब चोरी के मामले में राज्य सरकार ने निरंतर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की है. गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इससे पहले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाया.
बलराज कुंडू ने कहा कि मैं सरकार से लगातार मांग कर रहा हूं कि मेरे क्षेत्र में महिला कॉलेज खोला जाए, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही. गायों के मुद्दे को भी बलराज कुंडू ने सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गायों की स्थिति खराब है. उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जब चुनाव नजदीक होता है सिर्फ तब ही उनकी बात होती है. नहीं तो उनपर ध्यान नहीं दिया जाता. इसके अलावा निर्दलीय विधायक ने सरपंचों के मुद्दे पर भी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सरपंच गांव की छोटी सरकार है. उनपर लाठीचार्ज किया जा रहा है. जो सरासर गलत है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हुआ था, जो 22 मार्च तक चलेगा.