गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा में मारे गये गुरुग्राम पुलिस के होमगार्ड नीरज और गुरसेव के परिवार को 57-57 लाख की आर्थिक मदद दी जायेगी. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने दुख जताते हुए इस संबंध में कहा है कि जवानों ने मुश्किल समय में बहादुरी से अपनी ड्यूटी निभाई है, इसलिए उनके परिवार के साथ पुलिस विभाग और सरकार खड़ी है. उनके आर्थिक के साथ-साथ हर संभव मदद मुहैय्या कराई जायेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, लाठी-डंडे के साथ दिख रही भीड़, देखें वीडियो
सोमवार को नूंह जिले में उस वक्त हिंसा फैल गई थी जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान नल्हड़ में दूसरे समुदाय के लोगों के साथ टकरवा हो गया. इसी दौरान यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया गया. भीड़ ने गाड़ियों पर भी हमला किया और उनमें आग लगा दी. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी समेत करीब 20 लोग घायल हो गये थे. हिंसा के बाद 31 जुलाई को कानून व्यवस्था संभालने के गुरुग्राम पुलिस की कुछ टीमों को नूंह (मेवात) भेजा गया था. इसी दौरान भीड़ के हमले में होमगार्ड नीरज (थाना खेड़की दौला) और होमगार्ड गुरसेवक (थाना खेड़की दौला) की मौत हो गई थी.
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि हमारे दो सहकर्मी, होम गार्ड नीरज पुत्र चिरंजी लाल और होम गार्ड गुरसेव पुत्र सेन्सी सिंह, जो कि कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी के मद्देनजर गुरुग्राम से नूंह में तैनात थे, जिले ने ड्यूटी देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. दुख की इस घड़ी में हरियाणा पुलिस पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. हालांकि किसी प्रियजन के नुकसान की भरपाई कोई भी राशि नहीं कर सकती है, लेकिन शोक संतप्त परिवारों को हरियाणा पुलिस द्वारा 57 लाख रुपये और सभी सहायता प्रदान की जाएगी. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर
पुलिस विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ️गुरुग्राम की पुलिस टीमें जब गुरुग्राम से मेवात जा रही थीं तो रास्ते में भीड़ द्वारा पुलिस की गाड़ियों पर पत्थराव कर दिया गया, इस पथराव में सज्जन सिंह (DSP होडल), निरीक्षक अजय (प्रबन्धक थाना खेड़की दौला), निरीक्षक देवेन्द्र (प्रबन्धक थाना IMT मानेसर), निरीक्षक अनिल (प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-40), P/SI अरुण (थाना खेड़की दौला), SI दीपक (थाना IMT मानेसर), SI देवेन्द्र (थाना खेड़की दौला), ASI राजेश (प्रवाचक, DCP मानेसर), HC शेर सिंह (थाना खेड़की दौला) और सिपाही पवन (थाना खेड़की दौला) भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.