ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में नॉनसेंस क्लब का अनोखा प्रदर्शन, नींबू खरीदने आए लोगों ने बेचे गहने और गिरवी रखी प्रॉपर्टी - महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

चंडीगढ़ में नॉनसेंस क्लब ने अपने जाने पहचाने अंदाज में महंगाई और नींबू के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन (nonsense club protested in chandigarh) किया.

nonsense club protested in chandigarh
nonsense club protested in chandigarh
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:54 PM IST

चंडीगढ़: देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के बाद सब्जियों की कीमत भी अब सातवें आसमान पर है. खासतौर पर नींबू ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नींबू ₹300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. जिससे की आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. ऐसे में चंडीगढ़ के नॉनसेंस क्लब ने अपने जाने पहचाने अंदाज में महंगाई और नींबू के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन (nonsense club protested in chandigarh) किया.

इस प्रदर्शन में ना तो सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और ना ही कोई हुडदंग मचाया गया. बता दें कि नॉनसेंस क्लब अपने मजाकिया तरीके से सरकार के प्रति विरोध जताने के लिए मशहूर है. मंगलवार को भी क्लब की ओर से कुछ इसी तरह से प्रदर्शन किया गया. अभिनेता और मशहूर हास्य कलाकार स्वर्गीय जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी और क्लब के अन्य सदस्यों ने मिलकर ये प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सविता भट्टी सब्जी विक्रेता की भूमिका में थी और क्लब के सदस्य ग्राहकों के रोल में थे.

चंडीगढ़ में नॉनसेंस क्लब का अनोखा प्रदर्शन, नींबू खरीदने आए लोगों ने बेचे गहने और गिरवी रखी प्रॉपर्टी

सविता भट्टी ने कहा कि हम पुलिस से बचते हुए चुप-चुप आते हुए सेक्टर 17 तक सब्जियां और नींबू लेकर पहुंचे हैं. क्योंकि सब्जियां और नींबू इतने महंगे हैं कि पुलिस उन्हें पकड़ सकती है. या लोग उन्हें लूट सकते हैं. इसलिए वो बड़ी मुश्किल से यहां पर पहुंची हैं. क्लब की तरफ से ग्राहक बनी एक महिला ने कहा कि वो घर से अपने गहने बेचने के लाई है, ताकि वो सब्जियां और नींबू खरीद सकें. गहने बेचकर उन्हें सब्जियां तो मिल गई, लेकिन नींबू खरीदने के लिए उन्हें अलग से सोने का हार बेचना पड़ा.

nonsense club protested in chandigarh
नींबू खरीदने आए लोगों ने बेचे गहने और गिरवी रखी प्रॉपर्टी

एक अन्य ग्राहक ने कहा कि वो अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचकर सब्जियां और नींबू खरीदना चाहते हैं. यहां पर वो अपनी प्रॉपर्टी के सारे कागजात लाए हैं ताकि उन्हें गिरवी रखकर वो नींबू खरीद सकें. जबकि एक अन्य ग्राहक ने कहा कि उनके पास कार होती थी, लेकिन अब उन्होंने महंगाई (protest against inflation in chandigarh) के चलते कार बेच दी है. कार के बचे पेट्रोल को वो वहां लेकर आए हैं, ताकि पेट्रोल बेचकर वो एक नींबू अपने घर ले जा सके.

nonsense club protested in chandigarh
चंडीगढ़ में नॉनसेंस क्लब का अनोखा प्रदर्शन

एक अन्य सदस्य ने कहा कि उनके घर में एक पार्टी थी. जिसमें उन्होंने बहुत बड़े बंदोबस्त किए थेस, लेकिन जब उनके मेहमानों को पता चला कि पार्टी में नींबू पानी नहीं मिलेगा. तो उन्होंने पार्टी में आने से ही मना कर दिया. इस तरह से इन सभी लोगों ने अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर महंगाई का विरोध किया. अभिनेता स्वर्गीय जसपाल भट्टी नॉनसेंस क्लब को बनाया था और पिछले काफी सालों से ये क्लब इस तरह के प्रदर्शन करता रहा है. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी सविता भट्टी इस क्लब को चला रही हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के बाद सब्जियों की कीमत भी अब सातवें आसमान पर है. खासतौर पर नींबू ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नींबू ₹300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. जिससे की आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. ऐसे में चंडीगढ़ के नॉनसेंस क्लब ने अपने जाने पहचाने अंदाज में महंगाई और नींबू के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन (nonsense club protested in chandigarh) किया.

इस प्रदर्शन में ना तो सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और ना ही कोई हुडदंग मचाया गया. बता दें कि नॉनसेंस क्लब अपने मजाकिया तरीके से सरकार के प्रति विरोध जताने के लिए मशहूर है. मंगलवार को भी क्लब की ओर से कुछ इसी तरह से प्रदर्शन किया गया. अभिनेता और मशहूर हास्य कलाकार स्वर्गीय जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी और क्लब के अन्य सदस्यों ने मिलकर ये प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सविता भट्टी सब्जी विक्रेता की भूमिका में थी और क्लब के सदस्य ग्राहकों के रोल में थे.

चंडीगढ़ में नॉनसेंस क्लब का अनोखा प्रदर्शन, नींबू खरीदने आए लोगों ने बेचे गहने और गिरवी रखी प्रॉपर्टी

सविता भट्टी ने कहा कि हम पुलिस से बचते हुए चुप-चुप आते हुए सेक्टर 17 तक सब्जियां और नींबू लेकर पहुंचे हैं. क्योंकि सब्जियां और नींबू इतने महंगे हैं कि पुलिस उन्हें पकड़ सकती है. या लोग उन्हें लूट सकते हैं. इसलिए वो बड़ी मुश्किल से यहां पर पहुंची हैं. क्लब की तरफ से ग्राहक बनी एक महिला ने कहा कि वो घर से अपने गहने बेचने के लाई है, ताकि वो सब्जियां और नींबू खरीद सकें. गहने बेचकर उन्हें सब्जियां तो मिल गई, लेकिन नींबू खरीदने के लिए उन्हें अलग से सोने का हार बेचना पड़ा.

nonsense club protested in chandigarh
नींबू खरीदने आए लोगों ने बेचे गहने और गिरवी रखी प्रॉपर्टी

एक अन्य ग्राहक ने कहा कि वो अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचकर सब्जियां और नींबू खरीदना चाहते हैं. यहां पर वो अपनी प्रॉपर्टी के सारे कागजात लाए हैं ताकि उन्हें गिरवी रखकर वो नींबू खरीद सकें. जबकि एक अन्य ग्राहक ने कहा कि उनके पास कार होती थी, लेकिन अब उन्होंने महंगाई (protest against inflation in chandigarh) के चलते कार बेच दी है. कार के बचे पेट्रोल को वो वहां लेकर आए हैं, ताकि पेट्रोल बेचकर वो एक नींबू अपने घर ले जा सके.

nonsense club protested in chandigarh
चंडीगढ़ में नॉनसेंस क्लब का अनोखा प्रदर्शन

एक अन्य सदस्य ने कहा कि उनके घर में एक पार्टी थी. जिसमें उन्होंने बहुत बड़े बंदोबस्त किए थेस, लेकिन जब उनके मेहमानों को पता चला कि पार्टी में नींबू पानी नहीं मिलेगा. तो उन्होंने पार्टी में आने से ही मना कर दिया. इस तरह से इन सभी लोगों ने अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर महंगाई का विरोध किया. अभिनेता स्वर्गीय जसपाल भट्टी नॉनसेंस क्लब को बनाया था और पिछले काफी सालों से ये क्लब इस तरह के प्रदर्शन करता रहा है. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी सविता भट्टी इस क्लब को चला रही हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.