चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में देश को एकमात्र गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (javelin thrower neeraj chopra) की तबीयत खराब हो गई है. स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा तेज बुखार और गले में खराश से पीड़ित हैं. उनका कोविड टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे. एएनआई से बात करते हुए, नीरज के करीबी सूत्रों ने कहा कि नीरज के गले में खराश है, और वो इस समय बुखार से पीड़ित हैं.
कल तक उनका तापमान 103 डिग्री था, लेकिन अब वह बेहतर हैं. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा, जिसके कारण वह बीमार पड़े. उन्होंने कहा कि नीरज शायद आज शाम को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. वह सीधे यहां से कार्यक्रम में पहुंचेंगे. बता दें कि, शुक्रवार को हरियाणा सरकार में ओलंपिक में गए खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण नीरज वहां नहीं जा पाए थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा
गौरतलब है कि 23 वर्षीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह ओलंपिक में ट्रेक और फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. देश वापस लौटने पर नीरज चोपड़ा का जोरदार स्वागत हुआ था. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भी उनको सम्मानित किया गया था. हालांकि बीमार होने के कारण नीरज हरियाणा में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में नहीं जा पाए थे.