ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन, CM ने भी दी बधाई - राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 की थीम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पर चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट करके मतदाता दिवस की बधाई दी.

National Voters Day function in haryana
National Voters Day function in haryana
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 3:14 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा निवास में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाना बेहद पवित्र काम है. इसमें पूरे देश की मशीनरी के साथ-साथ भारतीय चुनाव आयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. भारतीय चुनाव आयोग के स्थापना दिवस पर ही देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.

मुख्य सचिव ने कहा कि 2011 से हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं. इस दिन प्रदेश के हर जिले में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बेहद खुशी की बात है कि हरियाणा में 1.92 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हो गए हैं. इन सभी को फोटो आधारित पहचान पत्र दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को 18 वर्ष की आयु पूरा करते ही अपना वोट बनवाना चाहिए. इसके साथ-साथ मतदाता सूचियों में भी अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए. मतदान के दिन सोच-समझकर अपना वोट डालना चाहिए. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मतदान जागरूकता से जुड़ी 3 श्रेणी की प्रतियोगिता में विजेता 12 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने भी ट्वीट करके मतदाता दिवस की बधाई दी. सीएम ने लिखा कि सभी देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सजग व जागरुक होकर राष्ट्रहित में अपने मत का उपयोग करने का संकल्प लें. मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है, ये आपका अधिकार भी है एवं कर्तव्य भी, इसलिए दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस

देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. यह देश के वोटरों का त्योहार है क्योंकि वे अपने वोट द्वारा देश की सरकार चुनते हैं. इस त्योहार को 25 जनवरी को मनाने के पीछे एक खास वजह भी है. दरअसल 25 जनवरी 1950 को देश में चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी. इसी दिन को याद रखने और चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को सेलीब्रेट करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा. हर साल वोटर डे पर एक थीम रखी जाती है, इस बार की थीम है 'चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना'.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा निवास में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाना बेहद पवित्र काम है. इसमें पूरे देश की मशीनरी के साथ-साथ भारतीय चुनाव आयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. भारतीय चुनाव आयोग के स्थापना दिवस पर ही देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.

मुख्य सचिव ने कहा कि 2011 से हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं. इस दिन प्रदेश के हर जिले में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बेहद खुशी की बात है कि हरियाणा में 1.92 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हो गए हैं. इन सभी को फोटो आधारित पहचान पत्र दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को 18 वर्ष की आयु पूरा करते ही अपना वोट बनवाना चाहिए. इसके साथ-साथ मतदाता सूचियों में भी अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए. मतदान के दिन सोच-समझकर अपना वोट डालना चाहिए. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मतदान जागरूकता से जुड़ी 3 श्रेणी की प्रतियोगिता में विजेता 12 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने भी ट्वीट करके मतदाता दिवस की बधाई दी. सीएम ने लिखा कि सभी देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सजग व जागरुक होकर राष्ट्रहित में अपने मत का उपयोग करने का संकल्प लें. मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है, ये आपका अधिकार भी है एवं कर्तव्य भी, इसलिए दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस

देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. यह देश के वोटरों का त्योहार है क्योंकि वे अपने वोट द्वारा देश की सरकार चुनते हैं. इस त्योहार को 25 जनवरी को मनाने के पीछे एक खास वजह भी है. दरअसल 25 जनवरी 1950 को देश में चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी. इसी दिन को याद रखने और चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को सेलीब्रेट करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा. हर साल वोटर डे पर एक थीम रखी जाती है, इस बार की थीम है 'चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना'.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.