चंडीगढ़ः रामदरबार रामलीला मैदान में जिंदा मोटार्र बम मिलने के बाद से एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके.
लेकिन बम निरोधक दस्ते को सूचना देने के कई घंटे बाद दस्ता मौके पर पहुंचा. जबकि बम निरोधक दस्ते को पंचकूला के चंडी मंदिर इलाके से ही आना था.
मौके पर पहुंच कर जायजा लिया etv संवाददाता ने.