चंडीगढ़: 2019 लोकसभा चुनाव में हरियाणा में वोटिंग प्रतिशत 70.30 रहा है. जबकि लोकसभा चुनाव 2014 में प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत 71.86 रहा था. इस बार के चुनाव में 2014 की तुलना में लगभग 1.56 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं.
इस बार के लोकसभा चुनाव में 90 विधानसभा सीटों में से 87 पर विधायक हैं. इन 87 विधायकों में 48 विधायक बीजेपी से हैं. इन 48 विधायक में से 50 फीसदी विधायकों के इलाकों में 70 फीसदी से कम मतदान हुआ है.
वहीं कांग्रेस के 83 फीसदी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. इस बार चुनाव में पलवल विधायक करण दलाल विधानसभा क्षेत्र में 69.70 मतदान हुआ. जबकि कुलदीप बिश्नोई के हलके आदमपुर में 77.90 मतदान हुआ.
इनेलो के 15 विधायकों में सबसे ज्यादा मतदान अभय चौटाला के हलके में हुआ है. इस बार के चुनाव में ऐलानाबाद में 79.47 फीसदी मतदान हुआ है. यह मतदान प्रतिशत प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रहा है. जबकि सबसे कम नगेंद्र भड़ाना के विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद एनआईटी में रहा है.
बीजेपी के विधायकों में सबसे कम सीमा त्रिखा के हलके बड़खल में 57.02 तो सबसे ज्यादा साढौरा से बलवंत सिंह के इलाके से 79.62 फीसदी मतदान हुआ है.
इस बार के चुनाव में गांव की तुलना में शहरों के लोगों ने वोट कम डाले हैं. प्रदेशभर के 22 जिला मुख्यालयों की 4 विधानसभा सीटों पर 77 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान कैथल जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट पर 75.27 फीसदी हुआ है. इसके बाद फतेहाबाद विधानसभा सीट पर 75.43, महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 71.29 और नूंह विधानसभा सीट पर 70.24 प्रतिशत मतदान हुआ.