चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग सीधे तौर पर जनसाधारण से जुड़ा हुआ है. विभाग पर प्रतिदिन प्रदेश के लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की अहम जिम्मेदारी है. इसलिए विभाग में बसों या कर्मचारियों की कमी के कारण प्रदेशवासियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. परिवहन मंत्री आज परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
परिवहन मंत्री ने की समीक्षा बैठक
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि विभाग के रेगुलेटरी विंग में कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल के पदों को प्रतिनियुक्ति आधार पर भरने के लिए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा जाए ताकि ओवरलोडिड वाहनों की समुचित जांच के लिए अमला उपलब्ध हो सके.
'किलोमीटर स्कीम के तहत 80 बसें चालू'
बैठक के दौरान बताया गया कि किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जाने वाली 190 बसों में से 80 बसें चालू हो चुकी हैं और शेष बसें जल्द ही सडक़ों पर आ जाएंगी. इसके अलावा, 168 बसें मार्च, 2020 तक आ जाएंगी जिनमें 150 मिनी बसें और 18 सुपर लग्जरी (वोल्वो) बसें शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: रोहतक में 'आप' कार्यालय पर जीत का जश्न, कहा- पार्टियां हिंदू-मुस्लिम की राजनीति न करें
इसके अलावा, 867 स्टैण्डर्ड डीजल ईंजन बसों की खरीद हेतु भी फाइल प्रशासकीय स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री को भेजी गई है. इस दौरान यह भी बताया गया कि सुरक्षित छात्रा परिवहन योजना के तहत विभिन्न रूटों पर 219 बसें चलाई जा रही हैं तथा आवश्यकता के आधार पर इनकी संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है.