चंडीगढ़: रोहतक जिला अदालत से हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की तरफ से दायर मानहानि की याचिका को खारिज किए जाने के बाद मिली राहत पर बलराज कुंडू ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. बलराज कुंडू ने कहा कि मनोहर सरकार पार्ट वन के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है.
'बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त होगी'
बरोदा उप चुनाव को लेकर भी बलराज कुंडू ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त होने वाली है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर भी जमकर निशाना साधा.
बलराज कुंडू ने कहा कि सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामलों को वो उठाते रहेंगे और इस मामले को जल्द ही अदालत के सामने ले जाएंगे. जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं बलराज कुंडू ने कहा कि हरियाणा में रोजाना भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. कुंडू ने कहा भाजपा आज मनोहर भाजपा हो चुकी है.
'हमेशा सच्चाई की जीत होती है'
विधायक बनने के बाद से लगातार हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर कई मुद्दों को लेकर हमलावर रहे महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को रोहतक की जिला अदालत से राहत मिली है. बलराज कुंडू ने कहा कि 5 अगस्त का दिन देश में बड़ा दिन था. इस दिन कोर्ट की तरफ से जो फैसला दिया है उससे स्पष्ट होता है कि हमेशा सच्चाई की जीत होती है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में खुलेंगे एक हजार प्ले-वे और 104 नए संस्कृत मॉडल स्कूल