ETV Bharat / state

आने वाले दिनों में बढ़ सकती है कैदियों की पैरोल : मंत्री रणजीत चौटाला - हरियाणा में कैदियों की बढ़ेगी पैरोल

चंडीगढ़ में अपने आवास पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में जरूरत पड़ी तो सभी कैदियों की पैरोल बढ़ाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

ranjeet chautala
ranjeet chautala
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के जेल एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अभी तक लगभग 4 हजार कैदियों और बंदियों को पैरोल दी जा चुकी है जबकि आने वाले एक-दो दिन में लगभग 500 कैदियों और बंदियों को भी पैरोल दी जाएगी. प्रदेश की प्रत्येक जेल को सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जेलों में खाना तैयार करके जरूरतमंद लोगों में बांटा जा रहा है. आने वाले दिनों में स्थिति के हिसाब से कैदियों और बंदियों की पैरोल बढ़ाई जा सकती है. ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस वक्त लोगों की जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण है.

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस समय पर्याप्त बिजली है. इसलिए रात को कहीं भी बिजली नहीं काटी जाएगी. हालांकि किसानों की समस्या को देखते हुए कहीं-कहीं दिन में बिजली रोकी जा सकती है. बिजली विभाग की सराहना करते हुए कहा कि अभी तक कहीं भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ है और अगर कहीं ऐसा होता है तो संबंधित एसडीओ 15 मिनट में वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे.

इसके साथ ही रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव जबतक पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तबतक वे अपना पूरा वेतन मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने का एलान किया. साथ ही उन्होंने अपने विवेकाधीन कोटे से 3 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक

बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे बेहतर उपाय है. उन्होंने मीडिया कर्मियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया भी फ्रंटलाइन योद्धा की तरह समाचारों को आम लोगों तक पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.

चंडीगढ़: हरियाणा के जेल एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अभी तक लगभग 4 हजार कैदियों और बंदियों को पैरोल दी जा चुकी है जबकि आने वाले एक-दो दिन में लगभग 500 कैदियों और बंदियों को भी पैरोल दी जाएगी. प्रदेश की प्रत्येक जेल को सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जेलों में खाना तैयार करके जरूरतमंद लोगों में बांटा जा रहा है. आने वाले दिनों में स्थिति के हिसाब से कैदियों और बंदियों की पैरोल बढ़ाई जा सकती है. ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस वक्त लोगों की जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण है.

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस समय पर्याप्त बिजली है. इसलिए रात को कहीं भी बिजली नहीं काटी जाएगी. हालांकि किसानों की समस्या को देखते हुए कहीं-कहीं दिन में बिजली रोकी जा सकती है. बिजली विभाग की सराहना करते हुए कहा कि अभी तक कहीं भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ है और अगर कहीं ऐसा होता है तो संबंधित एसडीओ 15 मिनट में वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे.

इसके साथ ही रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव जबतक पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तबतक वे अपना पूरा वेतन मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने का एलान किया. साथ ही उन्होंने अपने विवेकाधीन कोटे से 3 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक

बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे बेहतर उपाय है. उन्होंने मीडिया कर्मियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया भी फ्रंटलाइन योद्धा की तरह समाचारों को आम लोगों तक पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.