चंडीगढ़: प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कोरोना से निपटने के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 24 लाख 29 हजार 711 रुपये सीएम मनोहर लाल को सौंपे हैं. इन पैसों का प्रयोग सरकार की ओर से कोरोना संकट में प्रदेश की जनता के हित में किया जाएगा. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कमलेश ढांडा और जिन लोगों ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए पैसे दिए हैं, उनका आभार जताया है.
बता दें कि जो रुपये मंत्री कमलेश ढांडा ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए हैं, वो रुपये कलायत विधानसभा क्षेत्र से कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं ने दिए हैं. मंत्री कमलेश ढांडा ने लोगों का इस सहयोग के लिए आभार जताया है.
-
योगदान के लिए सभी का सहृदय आभार। https://t.co/2iDAeDGd8X
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">योगदान के लिए सभी का सहृदय आभार। https://t.co/2iDAeDGd8X
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 13, 2020योगदान के लिए सभी का सहृदय आभार। https://t.co/2iDAeDGd8X
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 13, 2020
इससे पहले भी प्रदेश में कई संस्थाओं और आम लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की भरपूर मदद की है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सब ने जिससे जितना बना है, कोरोना रिलीफ फंड में दिया है. वहीं कई सामाजिक संस्थाओं ने भी कोरोना संकट में सरकार की भरपूर मदद की है. प्रदेश के हर जिले में संस्थाओं ने प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था की हुई है. हालांकि अब कम ही मजदूर बचे हैं. अधिकतर मजदूरों को सरकार ने उनके घर भेज दिया है.