ETV Bharat / state

SYL के समाधान को लेकर पंजाब ने बढ़ाया हाथ, जल्द होगा टीम का गठन - चंडीगढ़

मनोहर लाल पंजाब की ओर से 25 जुलाई को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर व दिल्ली के राज्यपाल भी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.

पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 11:10 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसवाईएल के मुद्दे को हल करने के लिए सीएम मनोहर लाल की ओर हाथ बढ़ाया है. उन्होंने मनोहर लाल से इस मामले में जल्द टीम गठित करने का अनुरोध किया, ताकि बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो सके.

जल्द होगा टीम का गठन
कैप्टन ने कहा कि मामले का हल वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए ही किया जाना चाहिए. वहीं मनोहर लाल ने कहा कि वे जल्द ही टीम का गठन करेंगे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू कराने के लिए कैप्टन से सहयोग मांगा.

नशे के मुद्दे पर भी बातचीत
कैप्टन ने शुक्रवार को हरियाणा सचिवालय में मनोहर लाल से मुलाकात की थी. दोनों सीएम के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में लगभग आधे घंटे तक बैठक चली. दोनों ने नशे के खिलाफ जंग लड़ने के लिए फिर से प्रतिबद्धता जताई. कैप्टन ने इसके लिए उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अगली बैठक की मेजबानी करने की पेशकश की.

25 जुलाई को नशे पर मंथन
उन्होंने कैप्टन के न्योते पर तुरंत सहमति जता दी. मनोहर लाल पंजाब की ओर से 25 जुलाई को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर व दिल्ली के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक की ओर से भी नशे संबंधी दूसरी अंतरराज्यीय बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.

सीएम खट्टर ने गिनवाई उपलब्धियां
इस बैठक में लंबे समय से चली आ रही नशे की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने पर चर्चा होगी. मनोहर लाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए 1000 योग केंद्र और व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं.

ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह का 'दर्द-ए-सीएम': बोले, 20 साल हो गए मैं आज तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाया

जिला मुख्यालयों पर नियमित तौर पर ‘राहगिरी’ कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. उनकी पहल पर अगस्त, 2018 में ‘नशे का प्रकोप, चुनौतियां एवं रणनीतियां’ विषय पर छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें नशे के खात्मे के लिए अनेक निर्णय लिए जा चुके हैं.

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसवाईएल के मुद्दे को हल करने के लिए सीएम मनोहर लाल की ओर हाथ बढ़ाया है. उन्होंने मनोहर लाल से इस मामले में जल्द टीम गठित करने का अनुरोध किया, ताकि बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो सके.

जल्द होगा टीम का गठन
कैप्टन ने कहा कि मामले का हल वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए ही किया जाना चाहिए. वहीं मनोहर लाल ने कहा कि वे जल्द ही टीम का गठन करेंगे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू कराने के लिए कैप्टन से सहयोग मांगा.

नशे के मुद्दे पर भी बातचीत
कैप्टन ने शुक्रवार को हरियाणा सचिवालय में मनोहर लाल से मुलाकात की थी. दोनों सीएम के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में लगभग आधे घंटे तक बैठक चली. दोनों ने नशे के खिलाफ जंग लड़ने के लिए फिर से प्रतिबद्धता जताई. कैप्टन ने इसके लिए उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अगली बैठक की मेजबानी करने की पेशकश की.

25 जुलाई को नशे पर मंथन
उन्होंने कैप्टन के न्योते पर तुरंत सहमति जता दी. मनोहर लाल पंजाब की ओर से 25 जुलाई को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर व दिल्ली के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक की ओर से भी नशे संबंधी दूसरी अंतरराज्यीय बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.

सीएम खट्टर ने गिनवाई उपलब्धियां
इस बैठक में लंबे समय से चली आ रही नशे की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने पर चर्चा होगी. मनोहर लाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए 1000 योग केंद्र और व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं.

ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह का 'दर्द-ए-सीएम': बोले, 20 साल हो गए मैं आज तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाया

जिला मुख्यालयों पर नियमित तौर पर ‘राहगिरी’ कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. उनकी पहल पर अगस्त, 2018 में ‘नशे का प्रकोप, चुनौतियां एवं रणनीतियां’ विषय पर छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें नशे के खात्मे के लिए अनेक निर्णय लिए जा चुके हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.