ETV Bharat / state

इंटरनेशनल योग वेबिनार का आयोजन, सीएम सहित कई हस्तियों ने लिया हिस्सा

विश्व योग दिवस से पहले योगा फॉर वर्ल्ड हेल्थ को लेकर इंटरनेशनल योग वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया.

manohar lal take part in international yoga webinar
इंटरनेशनल योग वेबिनार का आयोजन
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:03 PM IST

चंडीगढ़: 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा. विश्व योग दिवस से पहले योगा फॉर वर्ल्ड हेल्थ को लेकर इंटरनेशनल योग वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, योग गुरु बाबा रामदेव, पदम श्री डॉ. नागेंद्र समेत विदेशों से भी कई जानें मानें डॉक्टर और विज्ञानी जुड़ें.

वेबिनार के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना काल में लोगों से परिवार सहित घरों में ही रहकर योग करने की अपील की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से विश्व के 121 देशों ने विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया था, जिसमें 47 मुस्लिम देश भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में योग परिषद के जरिए योग का प्रचार हो रहा है. हरियाणा सरकार ने योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया है. वहीं 1000 योग शिक्षक योगशालाओं में योग सिखाते हैं. योग के प्रचार के लिए सरकार आगे भी काम करती रहेगी.

ये भी पढ़िए: सोनीपत: भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही पर्याप्त बिजली

वेबिनार के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में लोगों से घरों में रहकर योग करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा अब हालात बदल गए हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हमें घरों में ही परिवार सहित योग करना होगा. साथ ही कोरोना के इस मुश्किल समय में प्रार्थना करनी होगी. सीएम ने कहा कि विश्व भर में तनाव का माहौल बन रहा है. प्रकृति भी हमसे नाराज है, जिस तरह से उथल पुथल चल रही है. कहीं भूकंप कहीं तूफान के हालात बन रहे हैं. ऐसे में विश्व शांति की अपील की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी योग के प्रचार-प्रसार के लिए कई कदम उठाए हैं और आगे भी सरकार काम करती रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि योग परिषद के जरिए हरियाणा में योग का प्रचार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव की भी योग को लेकर सराहना की.

चंडीगढ़: 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा. विश्व योग दिवस से पहले योगा फॉर वर्ल्ड हेल्थ को लेकर इंटरनेशनल योग वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, योग गुरु बाबा रामदेव, पदम श्री डॉ. नागेंद्र समेत विदेशों से भी कई जानें मानें डॉक्टर और विज्ञानी जुड़ें.

वेबिनार के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना काल में लोगों से परिवार सहित घरों में ही रहकर योग करने की अपील की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से विश्व के 121 देशों ने विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया था, जिसमें 47 मुस्लिम देश भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में योग परिषद के जरिए योग का प्रचार हो रहा है. हरियाणा सरकार ने योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया है. वहीं 1000 योग शिक्षक योगशालाओं में योग सिखाते हैं. योग के प्रचार के लिए सरकार आगे भी काम करती रहेगी.

ये भी पढ़िए: सोनीपत: भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही पर्याप्त बिजली

वेबिनार के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में लोगों से घरों में रहकर योग करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा अब हालात बदल गए हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हमें घरों में ही परिवार सहित योग करना होगा. साथ ही कोरोना के इस मुश्किल समय में प्रार्थना करनी होगी. सीएम ने कहा कि विश्व भर में तनाव का माहौल बन रहा है. प्रकृति भी हमसे नाराज है, जिस तरह से उथल पुथल चल रही है. कहीं भूकंप कहीं तूफान के हालात बन रहे हैं. ऐसे में विश्व शांति की अपील की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी योग के प्रचार-प्रसार के लिए कई कदम उठाए हैं और आगे भी सरकार काम करती रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि योग परिषद के जरिए हरियाणा में योग का प्रचार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव की भी योग को लेकर सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.