चंडीगढ़: कोरोना की संभावित तीसरी लहर (corona third wave) से निपटने की तैयारी हरियाणा सरकार ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal) ने राज्य के सभी उपायुक्तों और प्रशासनिक सचिवों के साथ अहम बैठक की. हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलों के उपायुक्तों से सुझाव लिए. ताकि महामारी से निपटने के लिए सुझावों को अमल में लाया जा सके.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के वित्त आयुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों और प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वो अगले सप्ताह में 2 से 3 दिन जिलों में जाएं और अपने विभाग से संबंधित परियोजनाओं का अध्ययन करें और जिन परियोजनायों में देरी हो रही है उन्हें समन्वय के साथ काम करते हुए जल्द पूरा करवाने की कोशिश करें.
कौशल ने बताया कि पिछले दिनों प्रशासनिक सचिवों को 1-1 जिला आवंटित किया गया था ताकि उन जिलों की रुकी हुई और मुख्य परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाई जा सके. इसके अलावा, इन जिलों में जिला लोक कष्ट निवारण समिति की बैठक में अगर मंत्री ना आ पाए तो प्रशासनिक सचिव ये बैठकें करें और उसकी समीक्षा करें.
ये भी पढ़िए: 'कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हरियाणा में बनाए जाएंगे बच्चों के लिए अलग से पीडियाट्रिक वार्ड'
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों को ये भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी एक गांव में जाकर वहां की सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल करें और वहां के प्रगतिशील किसानों से बात करें ताकि किसानों की आय को दोगुना किया जा सके.
ये भी पढ़िए: IMA ने जारी की कोरोना की दूसरी लहर से मरने वाले डॉक्टरों की लिस्ट, हरियाणा में इतने हुए 'शहीद'
कौशल ने बताया कि हरियाणा में इस महामारी से निपटने के लिए बेड की पूरी व्यवस्था की गई है. दूसरी लहर के दौरान जहां पर हमने अतिरिक्त मरीजों को रखने के लिए बेड और अस्पताल स्थापित किए थे, वहां पर भी अब मरीजों की संख्या कम हो रही है. उन्होंने कहा कि हम सजग हैं ताकि दोबारा महामारी का प्रकोप इस तरह से ना फैल सके.