चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से (Khattar Modi Meeting Delhi) मुलाकात की. कृषि कानून वापस (farm laws withdrawal) लिए जाने के फैसले के बाद सीएम खट्टर और पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात थी. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कई मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 2 महीने पहले भी पीएम से मुलाकात हुई थी. समय समय पर मुलाकात होती हैं. बाढ़सा एम्स देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है. पीएम ने हरियाणा की कई योजनाओं की सराहना की, उसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया.
पीएम से कृषि कानून पर चर्चा हुई है. पीएम चिंता कर रहे थे कि किसानों को अब वापस जाना चाहिए. उम्मीद है संसद में कृषि कानून वापस होते ही किसान वापस चले जाएंगे. सीएम खट्टर ने कहा कि एमएसपी पर कानून बनाना संभव नहीं लग रहा. विशेषज्ञों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाना मुश्किल होगा क्योंकि सरकार के पास इतनी मांग नहीं है और खरीद का सारा दबाव सरकार पर आएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले से ही 12-13 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं और इस बार भी खराब हुआ बाजरा 600 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया, जो मापदंडों पर विचार किए जाने के बाद संभव नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा आज प्रधानमंत्री को कई नई योजनाओं की जानकारी दी है. आस सिस्टम (आटो अपील सिस्टम) से पीएम प्रभावित हुए हैं. पीएम से प्रदूषण के विषय, पराली के विषय, स्वच्छता के विषय पर बातचीत हुई. पहली बार लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा हुई है. इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- Farmers March to Parliament: सर्वजातीय फौगाट खाप का फैसला- हर गांव से हजारों किसान करेंगे दिल्ली कूच
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि आर्बिटर रेल कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पीएम को निमंत्रण दिया है. इसके अलावा गीता जयंती उत्सव का निमंत्रण दिया, जिससे पीएम ऑनलाइन जुड़ सकते हैं. वहीं एचपीएससी भर्ती घोटाले के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष के पास कोई पुख्ता जानकारी है, तो हमें दें. हम उसको जांच के दायरे में लाएंगे. अंधेरे में तीर मारने की जरूरत नहीं है, हमें जानकारी दें. वहीं हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार के विषय पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि इस मामले में सस्पेंस बना रहे, सबको आनंद है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP