चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में दो दिवसीय विधायक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. शिविर के आखिरी दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विधायकों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है जहां कर्म योग है, ज्ञान योग है और ये अपनी अलग संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. विकास की दृष्टि से इसे देश में बहुआयामी विकास का प्रतीक माना गया है.
लोकसभा अध्यक्ष बुधवार को हरियाणा विधानसभा सदन में पहली बार चुनकर आए 44 विधायकों को, विधायिका कार्य प्रणाली समझाने के लिए आए थे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बुधवार को लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली के लोकतंत्र के लिए संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा हरियाणा विधानसभा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शिविर में हिस्सा लिया.
उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जो विधानसभा में सदन के नेता भी हैं, उनका धन्यवाद किया. विधानसभा के सत्रों की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले पांच वर्षों में किये गए प्रयासों की सराहना भी की.
लोकसभा अध्यक्ष ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस प्रयास की भी सराहना की है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अपने आगामी विधानसभा बजट सत्र में बजट पेश करने से पूर्व भी विधायकों से सदन में सुझाव आमंत्रित करेंगे, कि वे अपने क्षेत्र में किन विषयों व मुद्दों को बजट में शामिल करवाया चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार हरियाणा विधानसभा देश की अन्य विधानसभाओं के लिए एक मॉडल होगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में उपिस्थित होकर अपना प्रेरणादायक सम्बोधन देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का विशेष आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा सर्वोच्च सदन है और आज हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि वहां के अध्यक्ष हमारी विधानसभा में पधारे हैं.
मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को इस बात से भी अवगत करवाया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम हरियाणा विधानसभा सदस्यों के लिए हमने दो नये महत्वपूर्ण निर्णय लेने की सहमति दी है. एक तो सदन में प्रस्तुत किये जाने वाला कोई भी बिल हर विधायक के पास ड्राफ्ट बिल के रूप में कम से कम पांच दिन पहले पहुंचे ताकि वो पूरी तैयारी के साथ बिल से सम्बंधित मुद्दा उठा सके. दूसरा, लोकसभा द्वारा हर वर्ष दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार की तर्ज पर हमने अब अपने यहां भी हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार देने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को बीजेपी सांसद ने सराहा, कहा- होते रहने चाहिए ऐसे कैंप
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने स्वागतीय भाषण में कहा कि 14वीं विधानसभा के सदस्यों को सम्बोधन करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला हमारे लिए पहुंचे जो हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने अपना समय देने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा के अधिकारियों द्वारा नियमावली, प्रश्नाकाल, शून्यकाल, बजटीय चर्चा और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आदि तकनीकी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी है.