ETV Bharat / state

कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- गर्मी के चार महीने के दौरान लोहारू गांव को मिलेगा उसके हिस्से का पूरा पानी

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान चार महीनों में भिवानी के लोहारू गांव की जनता को उनके हिस्से का पूरा पानी मिलेगा जो टेल के अंतिम छोर तक जाएगा. पानी उपलब्धता की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे.

Loharu village Of Bhiwani
कृषि मंत्री ने मंदिर परिसर में एक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया.
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 2:17 PM IST

भिवानी : हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल गुरूवार को लोहारू गांव में स्थित पहाड़ी माता मंदिर में पहुंचे. यहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद जेपी दलाल ने मंदिर की जमीन पर नवनिर्मित एक सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया. इसके बाद वे अलख गौशाला पहुंचे. उन्होंने गौशाला के संचालन के लिए करीब 11 लाख रुपए की लागत का एक ट्रैक्टर लोडर भी दिया ताकि गौशाला संचालन में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके बाद जेपी दलाल ने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहारू हलके विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी.

मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए क्षेत्र में बागवानी व मछली पालन के उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करवाए जा रहे हैं. जहां पर युवाओं को बागवानी, कृषि व मछली पालन की नई-नई तकनीक व जानकारी मिलेगी. इसी प्रकार से किसानों व पशुपालकों की आमदनी बढाने के लिए पशुपालन को बढ़ावा दिया रहा है. खारे पानी में झींगा मछली पालन के लिए ऋण सहायता प्रदान करवाई जा रही है.

मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मछली पालन व पशुपालन बहुत बड़ा व्यवसाय बन चुका है. लोहारू क्षेत्र में समुचित नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए इस क्षेत्र की नहरों व माईनरों की मरम्मत का कार्य करवाया गया है. नहरी पानी पूरा मिलने पर क्षेत्र खुशहाल होगा. कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. केंद्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग की खुशहाली के लिए योजनाएं लागू कर रही है.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री बोले- प्रत्येक खेत को सिंचाई के लिए पूरा नहरी पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता

भवन लोकार्पण को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि समाज के निर्माण में दानवीर सेठों का बड़ा योगदान होता है. पूरे देश में अनगिनत मेडिकल इंस्टीट्यूट, धर्मशालाएं, गौशालाएं दानवीर सेठों द्वारा संचालित की जा रही हैं. लोहारू गांव के लिए स्वर्गीय लखी प्रसाद काजडिया सामुदायिक भवन का निर्माण उनके बेटों ने कराया है. इसमें 75 लाख रुपये की लागत आई है. उन्होंने कहा कि साधन-संपन्न लोगों को समाज हित में दान जरूर करना चाहिए. दान करने का पुण्य इंसान को जरूर मिलता है. कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में देवी-देवताओं का बड़ा स्थान है. हमें ईश्वर में आस्था रखते हुए अपने इलाके को समृद्ध बनाना है. इसके लिए हमें संकल्प लेना है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी माता शक्ति पीठ है. माता के आशीर्वाद से ही क्षेत्र में नहरीपानी तथा अन्य विकास कार्य हुए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी : हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल गुरूवार को लोहारू गांव में स्थित पहाड़ी माता मंदिर में पहुंचे. यहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद जेपी दलाल ने मंदिर की जमीन पर नवनिर्मित एक सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया. इसके बाद वे अलख गौशाला पहुंचे. उन्होंने गौशाला के संचालन के लिए करीब 11 लाख रुपए की लागत का एक ट्रैक्टर लोडर भी दिया ताकि गौशाला संचालन में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके बाद जेपी दलाल ने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहारू हलके विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी.

मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए क्षेत्र में बागवानी व मछली पालन के उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करवाए जा रहे हैं. जहां पर युवाओं को बागवानी, कृषि व मछली पालन की नई-नई तकनीक व जानकारी मिलेगी. इसी प्रकार से किसानों व पशुपालकों की आमदनी बढाने के लिए पशुपालन को बढ़ावा दिया रहा है. खारे पानी में झींगा मछली पालन के लिए ऋण सहायता प्रदान करवाई जा रही है.

मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मछली पालन व पशुपालन बहुत बड़ा व्यवसाय बन चुका है. लोहारू क्षेत्र में समुचित नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए इस क्षेत्र की नहरों व माईनरों की मरम्मत का कार्य करवाया गया है. नहरी पानी पूरा मिलने पर क्षेत्र खुशहाल होगा. कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. केंद्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग की खुशहाली के लिए योजनाएं लागू कर रही है.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री बोले- प्रत्येक खेत को सिंचाई के लिए पूरा नहरी पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता

भवन लोकार्पण को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि समाज के निर्माण में दानवीर सेठों का बड़ा योगदान होता है. पूरे देश में अनगिनत मेडिकल इंस्टीट्यूट, धर्मशालाएं, गौशालाएं दानवीर सेठों द्वारा संचालित की जा रही हैं. लोहारू गांव के लिए स्वर्गीय लखी प्रसाद काजडिया सामुदायिक भवन का निर्माण उनके बेटों ने कराया है. इसमें 75 लाख रुपये की लागत आई है. उन्होंने कहा कि साधन-संपन्न लोगों को समाज हित में दान जरूर करना चाहिए. दान करने का पुण्य इंसान को जरूर मिलता है. कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में देवी-देवताओं का बड़ा स्थान है. हमें ईश्वर में आस्था रखते हुए अपने इलाके को समृद्ध बनाना है. इसके लिए हमें संकल्प लेना है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी माता शक्ति पीठ है. माता के आशीर्वाद से ही क्षेत्र में नहरीपानी तथा अन्य विकास कार्य हुए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 7, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.