ETV Bharat / state

Lesbian wedding in Haryana: 2 लड़कियों में हुआ प्यार और भाग कर रचा ली शादी - lesbian wedding in haryana

रिश्तेदारी की डोर से बंधी दो लड़कियों ने हरियाणा में शादी (lesbian wedding in haryana) कर ली. परिजनों ने खूब मनाया, डराया, धमकाया, लेकिन प्यार के इन परिंदों ने किसी की नहीं मानी. आखिरकार पुलिस ने भी इनकी मोहब्बत से पाबंदी हटा दी.

lesbian wedding in haryana
lesbian wedding in haryana
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:22 PM IST

चंडीगढ़/रतनगढ़ (चूरू): हरियाणा में लेस्बियन की शादी का अनोखा मामला सामने आया है. राजस्थान के रतनगढ़ निवासी 18 साल की युवती ने हरियाणा की आदमपुर मंडी निवासी 22 साल की युवती के साथ फतेहाबाद में जाकर शादी (two girls wedding in haryana) कर ली. दोनों ही लड़कियां आपस में रिश्तेदार हैं. एक साल पहले दोनों ने एक दूजे को दिल दिया और फिर हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शादी (lesbian wedding in haryana) भी कर ली.

दरअसल, हरियाणा की 22 साल की युवती एक साल पहले चूरू जिले के रतनगढ़ में अपनी बहन के ससुराल आई थी. जहां उसकी दोस्ती अपनी बहन की ननद के साथ हुई. चूरू की लड़की का दिल अपनी भाभी की बहन पर आया जो हरियाणा के जींद में रहती है. घरवालों को भनक लगी तो तमाम तरह के पहरे लगाए गए. लेकिन एक दूसरे के प्यार में डूबे इस लेस्बियन कपल ने किसी की नहीं मानी. जिसके बाद दोनों ने शादी (two girls wedding in haryana) कर ली.

2 लड़कियों में हुआ प्यार और भाग कर रचा ली शादी

रतनगढ़ की 18 वर्षीय युवती 12 नवंबर 2021 की रात को अपने घर से निकल हरियाणा के आदमपुर मंडी निवासी 22 वर्षीय युवती से मिली. दोनों ने वहां से फतेहाबाद में जाकर शादी (churu girl weds haryana girl) भी कर ली. इसके बाद ये कपल करीब दो महीने जींद में रहा. इस बीच रतनगढ़ के पंडितपुर निवासी युवती के पिता ने थाने में बेटी के लापता होने की गुमशुदगी 14 नवंबर को दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जवान युवती के गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया.

ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग के लिए रोहतक पहुंची अभिनेत्री सोनाली फोगाट, बोलीं- हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए

दोनों को जब 12 जनवरी 2022 को बरामद किया गया. तो उनके प्यार और शादी (lesbian wedding in rajashtan) के चर्चे आम हो गए. दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं. रतनगढ़ निवासी 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वो स्वतंत्र जीवन जीना चाहती है, वहीं हरियाणा निवासी 22 वर्षीय युवती ने कहा कि वो और उसकी प्रेमिका एक-दूसरे को प्यार करती हैं और साथ में रहना चाहती हैं. परिवार के साथ-साथ पुलिस और अधिकारियों ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन दोनों नहीं मानीं और फिर पुलिस ने उन्हें स्वतंत्र जीवन के लिए थाने से भेज दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़/रतनगढ़ (चूरू): हरियाणा में लेस्बियन की शादी का अनोखा मामला सामने आया है. राजस्थान के रतनगढ़ निवासी 18 साल की युवती ने हरियाणा की आदमपुर मंडी निवासी 22 साल की युवती के साथ फतेहाबाद में जाकर शादी (two girls wedding in haryana) कर ली. दोनों ही लड़कियां आपस में रिश्तेदार हैं. एक साल पहले दोनों ने एक दूजे को दिल दिया और फिर हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शादी (lesbian wedding in haryana) भी कर ली.

दरअसल, हरियाणा की 22 साल की युवती एक साल पहले चूरू जिले के रतनगढ़ में अपनी बहन के ससुराल आई थी. जहां उसकी दोस्ती अपनी बहन की ननद के साथ हुई. चूरू की लड़की का दिल अपनी भाभी की बहन पर आया जो हरियाणा के जींद में रहती है. घरवालों को भनक लगी तो तमाम तरह के पहरे लगाए गए. लेकिन एक दूसरे के प्यार में डूबे इस लेस्बियन कपल ने किसी की नहीं मानी. जिसके बाद दोनों ने शादी (two girls wedding in haryana) कर ली.

2 लड़कियों में हुआ प्यार और भाग कर रचा ली शादी

रतनगढ़ की 18 वर्षीय युवती 12 नवंबर 2021 की रात को अपने घर से निकल हरियाणा के आदमपुर मंडी निवासी 22 वर्षीय युवती से मिली. दोनों ने वहां से फतेहाबाद में जाकर शादी (churu girl weds haryana girl) भी कर ली. इसके बाद ये कपल करीब दो महीने जींद में रहा. इस बीच रतनगढ़ के पंडितपुर निवासी युवती के पिता ने थाने में बेटी के लापता होने की गुमशुदगी 14 नवंबर को दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जवान युवती के गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया.

ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग के लिए रोहतक पहुंची अभिनेत्री सोनाली फोगाट, बोलीं- हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए

दोनों को जब 12 जनवरी 2022 को बरामद किया गया. तो उनके प्यार और शादी (lesbian wedding in rajashtan) के चर्चे आम हो गए. दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं. रतनगढ़ निवासी 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वो स्वतंत्र जीवन जीना चाहती है, वहीं हरियाणा निवासी 22 वर्षीय युवती ने कहा कि वो और उसकी प्रेमिका एक-दूसरे को प्यार करती हैं और साथ में रहना चाहती हैं. परिवार के साथ-साथ पुलिस और अधिकारियों ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन दोनों नहीं मानीं और फिर पुलिस ने उन्हें स्वतंत्र जीवन के लिए थाने से भेज दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.