ETV Bharat / state

CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस, जेपी दलाल के किसानों पर दिए बयान पर मांगा जवाब - हाई कोर्ट वकील नोटिस जेपी दलाल

बयान को अपमानजनक बताते हुए नोटिस में कहा गया है कि मामले में स्पीकर, मुख्यमंत्री और संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जेपी दलाल से उनके बयान को लेकर कोई सफाई नहीं मांगी गई.

high court lawyer notice jp dalal
CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 3:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की ओर से किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों पर दिए बयान पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वकील ने लीगल नोटिस भेजा है. ये नोटिस वकील जगमोहन सिंह भट्टी ने दलाल सहित हरियाणा विधानसभा स्पीकर, हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह और न्याय विभाग को भेजा है.

क्या कहा गया नोटिस में?

नोटिस में कहा गया है कि जेपी दलाल के इस बयान से समूची किसान कम्युनिटी को बड़ी चोट लगी है और ये निंदनीय है. बता दें कि जेपी दलाल ने किसानों की प्रदर्शन में हो रही मौतों पर कहा था कि अगर किसान घर में होते तब भी मरते. इस बयान को अपमानजनक बताते हुए कहा गया है कि मामले में स्पीकर, मुख्यमंत्री और संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जेपी दलाल से उनके बयान को लेकर कोई सफाई नहीं मांगी गई.

ये भी पढ़िए: नए डीजीपी के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्य सचिव को भेजे 7 नाम, दो मार्च को हो सकती है नियुक्ति

नोटिस में कहा गया कि 7 दिनों में संबंधित पक्ष इस मुद्दे पर अपना जवाब दे, नहीं तो अदालत का रुख कर हिंसा फैलाने वाले बयान देने को लेकर सरकार को हटाने की मांग की जाएगी. बता दें अपने बयान को लेकर कृषि मंत्री माफी मांग चुके हैं. उनका कहना है कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है. उन्होंने सिर्फ किसानों को शहीद का दर्जा देने के ऊपर टिप्पणी की थी.

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की ओर से किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों पर दिए बयान पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वकील ने लीगल नोटिस भेजा है. ये नोटिस वकील जगमोहन सिंह भट्टी ने दलाल सहित हरियाणा विधानसभा स्पीकर, हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह और न्याय विभाग को भेजा है.

क्या कहा गया नोटिस में?

नोटिस में कहा गया है कि जेपी दलाल के इस बयान से समूची किसान कम्युनिटी को बड़ी चोट लगी है और ये निंदनीय है. बता दें कि जेपी दलाल ने किसानों की प्रदर्शन में हो रही मौतों पर कहा था कि अगर किसान घर में होते तब भी मरते. इस बयान को अपमानजनक बताते हुए कहा गया है कि मामले में स्पीकर, मुख्यमंत्री और संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जेपी दलाल से उनके बयान को लेकर कोई सफाई नहीं मांगी गई.

ये भी पढ़िए: नए डीजीपी के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्य सचिव को भेजे 7 नाम, दो मार्च को हो सकती है नियुक्ति

नोटिस में कहा गया कि 7 दिनों में संबंधित पक्ष इस मुद्दे पर अपना जवाब दे, नहीं तो अदालत का रुख कर हिंसा फैलाने वाले बयान देने को लेकर सरकार को हटाने की मांग की जाएगी. बता दें अपने बयान को लेकर कृषि मंत्री माफी मांग चुके हैं. उनका कहना है कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है. उन्होंने सिर्फ किसानों को शहीद का दर्जा देने के ऊपर टिप्पणी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.