ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने पेश किया 24 साल का MSP बढ़ोतरी का आंकड़ा, बोले- कांग्रेस नंबर वन, बीजेपी-जेजेपी सरकार चलाती है लाठी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी पर फसलों के दाम को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में पीपी मॉडल यानी पुलिस और पोर्टल की सरकार चल रही है. अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाए बीजेपी-जेजेपी सिर्फ जनता को परेशान करने वाले पोर्टल चलाने और जनता पर पुलिस की लाठियां चलवाने में व्यस्त हैं. मौजूदा सरकार में एमएसपी मांगने वाले किसानों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. हुड्डा ने एमएसपी में बढ़ोतरी का 24 साल का आंकड़ा (Bhupinder Hooda Crops MSP Hike Data) पेश करते हुए मौजूदा सरकार को फेल बताया.

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 6:13 PM IST

Bhupinder Hooda Crops MSP Hike Data
Bhupinder Hooda Crops MSP Hike Data

चंडीगढ़: हरियाणा के नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Hooda) ने फसलों की एमएसपी को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. हुड्डा ने 1999 से लेकर मौजूदा सरकार के दौरान बढ़ाये गये एमएसपी का आंकड़ा पेश करते हुए कांग्रेस सरकार को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि शाहबाद में सूरजमुखी के किसानों पर सरकार द्वारा की गई बर्बरता दुर्भाग्यपूर्ण है. जो सरकार किसानों की आय दोगुना करने का वादा करती थी, उसने किसानों की लागत को कई गुना बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं, कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रत्येक फसल की एमएसपी में जो बढ़ोतरी होती थी, उसमें भी कटौती कर दी गई.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-इनेलो से लेकर कांग्रेस और बीजेपी-जेजेपी की सरकारों (BJP-JJP Government) में हुई एमएसपी में सालाना औसतन बढ़ोतरी का ब्योरा भी पेश किया. उन्होंने बताया कि 1999 से लेकर 2004 तक भाजपा-इनेलो गठबंधन की सरकार के दौरान धान के रेट में सिर्फ 14 प्रतिशत की वृद्धि यानी सालाना 2.3% की बढ़ोत्तरी हुई. बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के 9 साल में धान की एमएसपी में सिर्फ 54.1% यानी 6 फीसदी सालाना बढ़ोत्तरी हुई. इन सबके मुकाबले कांग्रेस सरकार के दौरान 2005 से 2014 तक धान की एमएसपी में कुल 143 प्रतिशत यानी सालाना 14.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी: सूरजमुखी की भावांतर भरपाई राशि जारी, खराब फसलों का मुआवजा बढ़ा, पढ़िए बड़े ऐलान

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसी तरह गेहूं की एमएसपी को इनेलो-भाजपा गठबंधन सरकार ने कुल 10.3 % यानी सालाना 1.7 प्रतिशत, भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार ने सिर्फ 39.3 प्रतिशत यानि सालाना 4.30 प्रतिशत ही बढ़ाया. इनके मुकाबले कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कुल 126 फीसदी यानि सालाना 12.7 प्रतिशत बढ़ाया गया.

हुड्डा ने कहा कि चने की बात की जाये तो इनेलो-बीजेपी की सरकार में कुल वृद्धि 39.5% यानी सालाना 6.5% हुई. भूपेंद्र हुड्डा के मुताबिक बीजेपी और गठबंधन सरकार में कुल वृद्धि 52% यानी सालाना 5.7% हुई. जबकि कांग्रेस शासन में कुल वृद्धि 123% यानी सालाना 12.3% हुई है. अरहर के दाम में इनेलो-भाजपा सरकार ने महज 25.7% यानी सालाना 4.27% की बढ़ोत्तरी की. भाजपा और गठबंधन सरकार ने अरहर के रेट में कुल 51.3% यानी सालाना 5.7% वृद्धि की. कांग्रेस के शासन में अरहर की एमएसपी में कुल वृद्धि 213% हुई जो सालाना 21.3% बनती है.

ये भी पढ़ें- जीटी रोड जाम कर बैठे किसानों पर पुलिस ने चलाई लाठी, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, 30 से ज्यादा लोग हिरासत में

नेता विपक्ष हुड्डा के मुताबिक मूंग के भाव में बीजेपी-इनेलो सरकार ने कुल 27.6% की बढोतत्तरी की जो सालाना 4.6% है. बीजेपी व गठबंधन ने मूंग के रेट में कुल 76.4% यानी सालाना 8.4% बढ़ोत्तरी की. कांग्रेस के शासन में कुल 203% यानी सालाना 20.3% बढ़ोत्तरी हुई. वहीं उड़द के भाव में इनेलो और भाजपा गठबंधन में 27.6% वृद्धि हुई जो सालाना 4.6% थी. भाजपा और गठबंधन सरकार में कुल 50.2% यानी सालाना 6% बढोत्तरी हुई. जबकि कांग्रेस ने 209% यानी सालाना 20.9% बढ़ोत्तरी की थी.

पूर्व सीएम हुड्डा ने दावा किया कि गन्ने के रेट में भाजपा और इनेलो गठबंधन सरकार में कुल 23.1% और सालाना 3.8% बढ़ोत्तरी हुई थी. बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में कुल 16.7% यानी सालाना 1.8% बढ़ोत्तरी हुई. जबिक कांग्रेस के शासन में कुल 164% यानी सालाना 16.4% की बढ़ोत्तरी हुई थी. भाजपा और गठबंधन सरकार में बाजरे का रेट 100% यानी सालाना औसतन 11% बढ़ा. जबकि कांग्रेस के शासन में कुल 142% और सालाना 14.2% बढ़ोत्तरी हुई.

ये भी पढ़ें- सूरजमुखी खरीद पर बवाल: सरकार और किसानों के बीच हुई बैठक रही बेनतीजा, किसानों ने दी ये चेतावनी

मक्के को लेकर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और गठबंधन सरकार ने कुल 59.5% यानी सालाना 6.6% की बढोत्तरी की. जबकि कांग्रेस ने कुल 149.5% और सालाना औसतन 14.9% वृद्धि की. सूरजमुखी के रेट की बात की जाए तो कांग्रेस ने कुल 179.8% यानी सालाना औसतन 17.9% वृद्धि की. जबकि भाजपा और गठबंधन सरकार ने सिर्फ 80.2% यानी सालाना 8.9% बढोत्तरी ही की. ज्वार के भाव में कांग्रेस ने कुल 197% और सालाना 19.7% बढ़ोत्तरी की. जबकि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने कुल 107.8% और सालाना 11.9% ही बढ़ोत्तरी की.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि किसानों को एमएसपी देने के मामले में बीजेपी-जेजेपी और बीजेपी-इनेलो की सरकारें कांग्रेस के मुकाबले कोसों पीछे हैं. कांग्रेस ने किसानों को फसलों का उचित रेट देने के साथ उन्हें सस्ता ईंधन, लोन माफी और सब्सिडी उपलब्ध करवाई. लेकिन बीजेपी ने खाद, बीज, दवाईयों से लेकर ट्रैक्टर पार्ट्स तक पर भारी भरकम टैक्स थोप दिया. यही वजह कि आज किसानों को सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- जानिए सूरजमुखी के दाम पर हरियाणा में क्यों मचा है बवाल, पड़ोसी राज्यों में क्या है रेट

चंडीगढ़: हरियाणा के नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Hooda) ने फसलों की एमएसपी को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. हुड्डा ने 1999 से लेकर मौजूदा सरकार के दौरान बढ़ाये गये एमएसपी का आंकड़ा पेश करते हुए कांग्रेस सरकार को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि शाहबाद में सूरजमुखी के किसानों पर सरकार द्वारा की गई बर्बरता दुर्भाग्यपूर्ण है. जो सरकार किसानों की आय दोगुना करने का वादा करती थी, उसने किसानों की लागत को कई गुना बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं, कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रत्येक फसल की एमएसपी में जो बढ़ोतरी होती थी, उसमें भी कटौती कर दी गई.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-इनेलो से लेकर कांग्रेस और बीजेपी-जेजेपी की सरकारों (BJP-JJP Government) में हुई एमएसपी में सालाना औसतन बढ़ोतरी का ब्योरा भी पेश किया. उन्होंने बताया कि 1999 से लेकर 2004 तक भाजपा-इनेलो गठबंधन की सरकार के दौरान धान के रेट में सिर्फ 14 प्रतिशत की वृद्धि यानी सालाना 2.3% की बढ़ोत्तरी हुई. बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के 9 साल में धान की एमएसपी में सिर्फ 54.1% यानी 6 फीसदी सालाना बढ़ोत्तरी हुई. इन सबके मुकाबले कांग्रेस सरकार के दौरान 2005 से 2014 तक धान की एमएसपी में कुल 143 प्रतिशत यानी सालाना 14.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी: सूरजमुखी की भावांतर भरपाई राशि जारी, खराब फसलों का मुआवजा बढ़ा, पढ़िए बड़े ऐलान

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसी तरह गेहूं की एमएसपी को इनेलो-भाजपा गठबंधन सरकार ने कुल 10.3 % यानी सालाना 1.7 प्रतिशत, भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार ने सिर्फ 39.3 प्रतिशत यानि सालाना 4.30 प्रतिशत ही बढ़ाया. इनके मुकाबले कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कुल 126 फीसदी यानि सालाना 12.7 प्रतिशत बढ़ाया गया.

हुड्डा ने कहा कि चने की बात की जाये तो इनेलो-बीजेपी की सरकार में कुल वृद्धि 39.5% यानी सालाना 6.5% हुई. भूपेंद्र हुड्डा के मुताबिक बीजेपी और गठबंधन सरकार में कुल वृद्धि 52% यानी सालाना 5.7% हुई. जबकि कांग्रेस शासन में कुल वृद्धि 123% यानी सालाना 12.3% हुई है. अरहर के दाम में इनेलो-भाजपा सरकार ने महज 25.7% यानी सालाना 4.27% की बढ़ोत्तरी की. भाजपा और गठबंधन सरकार ने अरहर के रेट में कुल 51.3% यानी सालाना 5.7% वृद्धि की. कांग्रेस के शासन में अरहर की एमएसपी में कुल वृद्धि 213% हुई जो सालाना 21.3% बनती है.

ये भी पढ़ें- जीटी रोड जाम कर बैठे किसानों पर पुलिस ने चलाई लाठी, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, 30 से ज्यादा लोग हिरासत में

नेता विपक्ष हुड्डा के मुताबिक मूंग के भाव में बीजेपी-इनेलो सरकार ने कुल 27.6% की बढोतत्तरी की जो सालाना 4.6% है. बीजेपी व गठबंधन ने मूंग के रेट में कुल 76.4% यानी सालाना 8.4% बढ़ोत्तरी की. कांग्रेस के शासन में कुल 203% यानी सालाना 20.3% बढ़ोत्तरी हुई. वहीं उड़द के भाव में इनेलो और भाजपा गठबंधन में 27.6% वृद्धि हुई जो सालाना 4.6% थी. भाजपा और गठबंधन सरकार में कुल 50.2% यानी सालाना 6% बढोत्तरी हुई. जबकि कांग्रेस ने 209% यानी सालाना 20.9% बढ़ोत्तरी की थी.

पूर्व सीएम हुड्डा ने दावा किया कि गन्ने के रेट में भाजपा और इनेलो गठबंधन सरकार में कुल 23.1% और सालाना 3.8% बढ़ोत्तरी हुई थी. बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में कुल 16.7% यानी सालाना 1.8% बढ़ोत्तरी हुई. जबिक कांग्रेस के शासन में कुल 164% यानी सालाना 16.4% की बढ़ोत्तरी हुई थी. भाजपा और गठबंधन सरकार में बाजरे का रेट 100% यानी सालाना औसतन 11% बढ़ा. जबकि कांग्रेस के शासन में कुल 142% और सालाना 14.2% बढ़ोत्तरी हुई.

ये भी पढ़ें- सूरजमुखी खरीद पर बवाल: सरकार और किसानों के बीच हुई बैठक रही बेनतीजा, किसानों ने दी ये चेतावनी

मक्के को लेकर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और गठबंधन सरकार ने कुल 59.5% यानी सालाना 6.6% की बढोत्तरी की. जबकि कांग्रेस ने कुल 149.5% और सालाना औसतन 14.9% वृद्धि की. सूरजमुखी के रेट की बात की जाए तो कांग्रेस ने कुल 179.8% यानी सालाना औसतन 17.9% वृद्धि की. जबकि भाजपा और गठबंधन सरकार ने सिर्फ 80.2% यानी सालाना 8.9% बढोत्तरी ही की. ज्वार के भाव में कांग्रेस ने कुल 197% और सालाना 19.7% बढ़ोत्तरी की. जबकि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने कुल 107.8% और सालाना 11.9% ही बढ़ोत्तरी की.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि किसानों को एमएसपी देने के मामले में बीजेपी-जेजेपी और बीजेपी-इनेलो की सरकारें कांग्रेस के मुकाबले कोसों पीछे हैं. कांग्रेस ने किसानों को फसलों का उचित रेट देने के साथ उन्हें सस्ता ईंधन, लोन माफी और सब्सिडी उपलब्ध करवाई. लेकिन बीजेपी ने खाद, बीज, दवाईयों से लेकर ट्रैक्टर पार्ट्स तक पर भारी भरकम टैक्स थोप दिया. यही वजह कि आज किसानों को सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- जानिए सूरजमुखी के दाम पर हरियाणा में क्यों मचा है बवाल, पड़ोसी राज्यों में क्या है रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.