ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पुलिस के खिलाफ वकिलों का धरना, कहा- पुलिस बिना स्पीड यंत्र के काट रही चालान

गुरुवार के दिन चंडीगढ़ में वकिलों ने पुलिस के खिलाफ सड़क पर धरना दे दिया. धरने की वजह है कि पुलिस ने वकिलों के ओवर स्पीड के चलते चालान काटे थे. वकिलों ने रोज गार्डन और सुखना लेक को जाने वाली सड़क के बीच बैठ कर ये धरना दिया.

चंडीगढ़ पुलिस के खिलाफ वकिलों का धरना
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 5:28 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने हाईकोर्ट जाने वाली सड़क के पास गुरुवार के दिन नाका लगा रखा था, जिस वजह से कोर्ट आने वाले कई वकिलों के पुलिस ने ओवर स्पीड के चालान काटे. जब इस मामले पर वकिलों से बात की गई, तो वकीलों का आरोप था कि चंडीगढ़ पुलिस बगैर किसी स्पीड यंत्र के वकीलों के चालान काट रही है.

वकिलों ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से ओवर स्पीडकी डिटेल मांगी तो पुलिस ने देने से इनकार कर दिया. जिस वजह से वकीलों ने रोड पर जाम लगा दिया और विरोध-प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि पुलिस पिछले दो दिनों से सीएम हाउस, हाईकोर्ट और रोक गार्डन के आस-पास के इलाके में ओवर स्पीड के नाके लगा रही है. जिस वजह से अधिकतर वकिलों के चालान हो रहें हैं.

चंडीगढ़ पुलिस के खिलाफ वकिलों का धरना

वकिलों का धरना शांत ना होने के चलते एसपी विनीत कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे वकिलों को शांत किया. साथ ही एसपी ने वकिलों को आश्वासन दिया कि आगे से हाईकोर्ट की तरफ कोई नाका नहीं लगाया जाएगा. एसपी ने ये भी कहा कि जिन वकीलों के चालान किए गए हैं वह सारे कैंसिल किए जाएंगे और इसके साथ ही वकीलों ने अपना धरना भी खत्म कर दिया.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने हाईकोर्ट जाने वाली सड़क के पास गुरुवार के दिन नाका लगा रखा था, जिस वजह से कोर्ट आने वाले कई वकिलों के पुलिस ने ओवर स्पीड के चालान काटे. जब इस मामले पर वकिलों से बात की गई, तो वकीलों का आरोप था कि चंडीगढ़ पुलिस बगैर किसी स्पीड यंत्र के वकीलों के चालान काट रही है.

वकिलों ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से ओवर स्पीडकी डिटेल मांगी तो पुलिस ने देने से इनकार कर दिया. जिस वजह से वकीलों ने रोड पर जाम लगा दिया और विरोध-प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि पुलिस पिछले दो दिनों से सीएम हाउस, हाईकोर्ट और रोक गार्डन के आस-पास के इलाके में ओवर स्पीड के नाके लगा रही है. जिस वजह से अधिकतर वकिलों के चालान हो रहें हैं.

चंडीगढ़ पुलिस के खिलाफ वकिलों का धरना

वकिलों का धरना शांत ना होने के चलते एसपी विनीत कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे वकिलों को शांत किया. साथ ही एसपी ने वकिलों को आश्वासन दिया कि आगे से हाईकोर्ट की तरफ कोई नाका नहीं लगाया जाएगा. एसपी ने ये भी कहा कि जिन वकीलों के चालान किए गए हैं वह सारे कैंसिल किए जाएंगे और इसके साथ ही वकीलों ने अपना धरना भी खत्म कर दिया.

Intro:चालान काटने खिलाफ वकीलों ने सड़क पर दिया धरना


Body:चंडीगढ़ पुलिस द्वारा रोज गार्डन व कम्बवाला  रोड के बीच में वकीलों के ओवरस्पीड चालान काटने खिलाफ चालान काटने खिलाफ  रोज गार्डन व लेक   बीच रास्ते पर धरना दे दिया। वकीलों का आरोप था कि चंडीगढ़ पुलिस बगैर बगैर किसी स्पीड यंत्र के वकीलों के चालान काट रही है। वकीलों ने पुलिस से ओवर स्पीड  की डिटेल मांगी तो पुलिस ने देने से इनकार करते करते करते जिस कारण वकीलों ने रोड पर जाम लगा दिया। ध्यान दें कि पिछले 2 दिनों से चल रही पुलिस पुलिस रही पुलिस दिनों से चल रही पुलिस पुलिस पिछले 2 दिनों से चल रही पुलिस पुलिस रही पुलिस दिनों से चल रही पुलिस पुलिस 2 दिनों से चल रही पुलिस पुलिस रही पुलिस दिनों से चल रही पुलिस पुलिस सीएम हाउस ,हाई कोर्ट व  रोक गार्डन के आसपास ओवर स्पीड के नाके लगा रही है। इस रास्ते जाते वकीलों का ही आना जाना लगा रहता है जिस कारण अधिकतर चालान वकीलों के हो रहे है।


Conclusion:वकीलों का धरना खत्म
धरना स्थल पर पहुंचे एसपी विनीत कुमार ने वकीलों को आश्वासन दिया कि हाई कोर्ट की तरफ कोई नाका नहीं लगाया जाएगा और जिन वकीलों के चालान किए गए वह सारे कैंसिल किए जाएंगे। एसपी केआश्वासन के बाद वकीलों ने अपना धरना खत्म कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.