चंडीगढ़: चंडीगढ़ में मंगलवार को पीएम मोदी दौरे पर रहेंगे. इस कारण चंडीगढ़ शहर की कुछ मुख्य सड़कों पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है. लोगों के लिए एक दिन पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई है, ताकि मंगलवार को जाम की स्थिति न हो. साथ ही लोगों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे अमित शाह: जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री से पहले गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ आ रहे हैं. इस कारण शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिस बल तैनात हो चुका है. अमित शाह सोमवार रात के 9 बजे राज्य भवन पहुंचेंगे. इसके बाद गृहमंत्री मंगलवार सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे के कारण इन सड़कों पर नाका: सोमवार को दोपहर के बाद से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट दक्षिण मार्ग से हेलो माजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, लोहा मार्केट लाइट प्वाइंट तक सड़क मंगलवार दोपहर तक बंद रखा जाएगा. इसके साथ ही गुरुद्वारा चौक सेक्टर 20 - 21, 33-34 का चौक, सरोवर पथ से सेक्टर 18- 19, 20- 21 चौक, इसके साथ ही सेक्टर 7-8,18-19 चौक, हीरा सिंह चौक में सड़कों को सोमवार दोपहर से लेकर मंगलवार दोपहर तक बंद रखा जाएगा. इन सड़कों को दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस ने की अपील: ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से अपील की गई है कि वह इन रास्तों पर आने से परहेज करें. खास कर सोमवार की रात 8 बजे से लेकर 9:30 बजे तक. इन रास्तों पर आने के बदले लोग दूसरे रास्ते का रूख करें.
3 दिसंबर को ये रास्ते रहेंगे बंद: चंडीगढ़ के दक्षिण मार्ग से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक रास्ते बंद रखे जाएंगे, जिसमें हेलो माजरा, लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, लोहा मार्केट, लाइट प्वाइंट, गुरुद्वारा चौक पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का विशेष पहरा रहेगा. इसके साथ ही चंडीगढ़ के अंदरूनी रोड, जिनमें गुरुद्वारा चौक सेक्टर 20 - 21, 33-34 का चौक, सरोवर पथ से सेक्टर 18- 19, 20- 21 चौक बंद रखा जाएगा. सेक्टर 7-8,18-19 चौक, हीरा सिंह चौक इस दौरान बंद रखा जायेगा. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक इन सड़कों को चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की हैं कि वे इस समय दौरान दूसरे रास्तों का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का हरियाणा दौरा, पानीपत की भूमि से करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंग, करनाल को देंगे करोड़ों की सौगात