जयपुर/चंडीगढ़ः हरियाणा के दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला दो दिन के लिए राजस्थान दौरे पर हैं. अजय चौटाला मंगलवार रात को जयपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका ने जोरदार स्वागत किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अजय चौटाला ने कांग्रेस द्वारा उनकी पैरोल को लेकर उठाए गए सवालों का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पैरोल हर कैदी का कानूनन अधिकार है और नुक्ताचीनी करने वाले नेता तो इसको लेकर बयान देंगे ही लेकिन जब वो अंदर जाएंगे तभी उन्हें अंदर का पूरा सिस्टम समझ में आएगा.
हर परिवार में होती है खींचतान- अजय चौटाला
जयपुर में भी अजय चौटाला कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते नजर आए. अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस अछूत पार्टी है, उसके साथ गठबंधन तो दूर हम उसके बारे में सोच भी नहीं सकते. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान चौटाला परिवार में चल रही आंतरिक कलह को लेकर उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि परिवार एकजुट हो उसके लिए उन्होंने शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि हर परिवार में खींचतान तो चलती ही है.
हरियाणा के बाद राजस्थान में जेजेपी-अजय चौटाला
राजस्थान में राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में अपना घर मजबूत करेंगे और फिर राजस्थान में भी अपना विस्तार करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान से तो हमारे पुराने रिश्ते भी रहे हैं. अजय चौटाला के अनुसार राजस्थान में ही उनकी और उनके परिवार की जड़े हैं. उदाहरण के रूप में उन्होंने ये भी कहा की दूब (घास) कभी भी जलती नहीं बस पानी की कुछ बूंदे डालो तो वापस हरी हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः जयपुर में अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कांग्रेस को बताया अछूत पार्टी
हुड्डा सरकार में हुए घोटालों की होगी जांच- अजय चौटाला
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सरकार में हुए लैंड स्कैंडल की सिरे से जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा की जमीनों की खरीद से जुड़ी हर चीज की जांच अब कराई जाएगी. उनके अनुसार भूपेंद्र हुड्डा सरकार में प्रदेश को बर्बाद करने के कई काम हुए हैं. अजय चौटाला ने कहा कि इस संबंध में पिछली सरकार में ही उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी की संयुक्त सरकार है ऐसे में पिछली सरकार में हुए गलत निर्णय की जांच भी की जाएगी.
कांग्रेस पर अजय का वार
जेल से मिली पैरोल पर टिप्पणी करने वाले नेताओं को भी अजय सिंह चौटाला ने नसीहत दी है. अजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने 1 महीने पहले ही पैरोल के लिए आवेदन किया था क्योंकि वे चाहते थे कि चुनाव में बेटे के साथ प्रचार कर सकें. लेकिन कोर्ट से उन्हें पैरोल नहीं मिला. उनके अनुसार पैरोल हर कैदी का कानूनी अधिकार है लेकिन कांग्रेस नेता इस पर भी टीका टिप्पणी करते हैं उनके अनुसार टीका टिप्पणी करने वाले नेता जब जेल में जाएंगे तभी उन्हें अंदर का पूरा सिस्टम समझ आएगा.
ये भी पढ़ेंः AJL और मानेसर लैंड डील घोटाले में सुनवाई, भूपेंद्र हुड्डा और मोती लाल वोरा हुए कोर्ट में पेश