ETV Bharat / state

बरोदा में जीत से गदगद कांग्रेस, सैलजा बोली- बीजेपी की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी - चंडीगढ़ कुमारी सैलजा

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी द्वारा लाए गए कृषि कानून ने किसान और मजदूरों को बुरी तरह से मार दिया है और जनता ने चुनाव के समय अपनी नाराजगी जाहिर की है.

kumari selja reaction after congress win in baroda by election
बरोदा में जीत से गदगद कांग्रेस, सैलजा बोली- बीजेपी की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:37 PM IST

चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने खुशी जाहिर की है. सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने जो भी दावे किए थे, उन पर वो खरा नहीं उतरी और बरोदा की जनता ने बीजेपी को दिखा दिया है कि उनकी झूठ और फरेब की राजनीति नहीं चलेगी.

कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी द्वारा लाए गए कृषि कानून ने किसान और मजदूरों को बुरी तरह से मार दिया है और जनता चुनाव के समय ही सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के काले कानून से परेशान होकर ही बरोदा की जनता ने उन्हें हार का स्वाद चखाया है.

बरोदा में जीत से गदगद कांग्रेस, सैलजा बोली- बीजेपी की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी

सैलजा ने कहा कि जब भी बीजेपी के नेता बरोदा की जनता के बीच जाते थे तो लोग उनसे सवाल करते थे कि कब युवाओं को रोजगार मिलेगा और कब उनके इलाके में विकास होगा, लेकिन बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं था. इसलिए जनता ने आज बीजेपी को नकार दिया.

ये भी पढ़िए: योगेश्वर की हार पर बोले रणजीत चौटाला, 'हार से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा'

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं करती. कांग्रेस हमेशा 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर चली है और हमारी राजनीति का आधार भाईचारा है. उन्होंने कहा कि पिछली बार चुनाव में जेजेपी बीजेपी के खिलाफ खड़ी हुई थी और आज ये बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेजेपी समर्थक भी उनका साथ छोड़ चुके है और अब इनका कोई औचित्य नहीं है.

चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने खुशी जाहिर की है. सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने जो भी दावे किए थे, उन पर वो खरा नहीं उतरी और बरोदा की जनता ने बीजेपी को दिखा दिया है कि उनकी झूठ और फरेब की राजनीति नहीं चलेगी.

कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी द्वारा लाए गए कृषि कानून ने किसान और मजदूरों को बुरी तरह से मार दिया है और जनता चुनाव के समय ही सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के काले कानून से परेशान होकर ही बरोदा की जनता ने उन्हें हार का स्वाद चखाया है.

बरोदा में जीत से गदगद कांग्रेस, सैलजा बोली- बीजेपी की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी

सैलजा ने कहा कि जब भी बीजेपी के नेता बरोदा की जनता के बीच जाते थे तो लोग उनसे सवाल करते थे कि कब युवाओं को रोजगार मिलेगा और कब उनके इलाके में विकास होगा, लेकिन बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं था. इसलिए जनता ने आज बीजेपी को नकार दिया.

ये भी पढ़िए: योगेश्वर की हार पर बोले रणजीत चौटाला, 'हार से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा'

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं करती. कांग्रेस हमेशा 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर चली है और हमारी राजनीति का आधार भाईचारा है. उन्होंने कहा कि पिछली बार चुनाव में जेजेपी बीजेपी के खिलाफ खड़ी हुई थी और आज ये बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेजेपी समर्थक भी उनका साथ छोड़ चुके है और अब इनका कोई औचित्य नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.