ETV Bharat / state

कुमारी सैलजा ने सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

कुमारी सैलजा ने रविवार को सिद्धू मूसेवाला (kumari selja met sidhu moose wala family) के परिजनों से मुलाकात की और गायक सरदार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक व्यक्त किया.

kumari selja met sidhu moose wala family
kumari selja met sidhu moose wala family
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 5:31 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने रविवार को सिद्धू मूसेवाला (kumari selja met sidhu moose wala family) के परिजनों से मुलाकात की और गायक सरदार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने परिजनों के साथ दुःख सांझा किया. इसके बाद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला एक बहुप्रतिभाशाली कलाकार थे. उन्होंने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया.

इस दौरान कुमारी सैलजा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना (selja statement on aam aadmi party) साधा. सैलजा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता संभालने के बाद बीते दो महीनों में कई लोगों की हत्या हो चुकी हैं. एक नामी गायक की सरेआम हत्या हो जाना, पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. आम आदमी पार्टी की सरकार कानून व्यवस्था बनाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने में बिलकुल नाकाम साबित हुई है.

kumari selja met sidhu moose wala family
कुमारी सैलजा ने सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि, परिजनों का बंधाया ढांढस

कुमारी सैलजा ने कहा कि हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी. पंजाब सरकार ने 400 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस ली और फिर उनके नाम सार्वजनिक कर दिए गए. ऐसा राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से किया गया. ऐसा कर आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को निशाना बनाने के लिए अपराधियों को निमंत्रण दे दिया. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला और उनके परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने रविवार को सिद्धू मूसेवाला (kumari selja met sidhu moose wala family) के परिजनों से मुलाकात की और गायक सरदार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने परिजनों के साथ दुःख सांझा किया. इसके बाद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला एक बहुप्रतिभाशाली कलाकार थे. उन्होंने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया.

इस दौरान कुमारी सैलजा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना (selja statement on aam aadmi party) साधा. सैलजा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता संभालने के बाद बीते दो महीनों में कई लोगों की हत्या हो चुकी हैं. एक नामी गायक की सरेआम हत्या हो जाना, पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. आम आदमी पार्टी की सरकार कानून व्यवस्था बनाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने में बिलकुल नाकाम साबित हुई है.

kumari selja met sidhu moose wala family
कुमारी सैलजा ने सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि, परिजनों का बंधाया ढांढस

कुमारी सैलजा ने कहा कि हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी. पंजाब सरकार ने 400 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस ली और फिर उनके नाम सार्वजनिक कर दिए गए. ऐसा राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से किया गया. ऐसा कर आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को निशाना बनाने के लिए अपराधियों को निमंत्रण दे दिया. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला और उनके परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.