चंडीगढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर फसलों की खरीद के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा है. सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि एक तरफ प्रदेश का किसान कोरोना जैसी महामारी से उत्पन्न स्थिति से जूझ रहा है, दूसरी तरफ सरकार फसल खरीद में किसानों के साथ अन्याय कर रही है.
-
प्रदेश का किसान एक ओर कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति से जूझ रहा है,दूसरी ओर हरियाणा सरकार सरसों फसल खरीद में किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरकार से प्रार्थना है कि पूरी फसल की खरीद हो,खरीद की अवधि बढ़े,बिना रजिस्ट्रेशन वाले किसान की भी खरीद हो,नमी के नाम पर धांधली रोके। pic.twitter.com/NVoqnxWjy7
">प्रदेश का किसान एक ओर कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति से जूझ रहा है,दूसरी ओर हरियाणा सरकार सरसों फसल खरीद में किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) April 19, 2020
सरकार से प्रार्थना है कि पूरी फसल की खरीद हो,खरीद की अवधि बढ़े,बिना रजिस्ट्रेशन वाले किसान की भी खरीद हो,नमी के नाम पर धांधली रोके। pic.twitter.com/NVoqnxWjy7प्रदेश का किसान एक ओर कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति से जूझ रहा है,दूसरी ओर हरियाणा सरकार सरसों फसल खरीद में किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) April 19, 2020
सरकार से प्रार्थना है कि पूरी फसल की खरीद हो,खरीद की अवधि बढ़े,बिना रजिस्ट्रेशन वाले किसान की भी खरीद हो,नमी के नाम पर धांधली रोके। pic.twitter.com/NVoqnxWjy7
सैलजा ने आगे लिखा कि सरकार ने सरसों की खरीद के लिए किसानों को कम समय दिया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि सरकार ने खरीद सेंटर भी कम बनाए हैं. सैलजा ने लिखा कि फसल खरीद पर लिमिट लगाई गई है. वहीं नमी के नाम पर भी किसानों से ठगी की गई है.
कुमारी शैलजा ने की मांग:
- सरकार किसानों की पूरी फसल खरीदें
- फसल खरीद की अवधि बढ़े
- बिना रजिस्ट्रेशन वाले किसान की भी फसल खरीद हो
- नमी के नाम पर धांधली ना हो
- बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए
- लगातार बारिश और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं. उनकी गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए