दिल्ली/चंडीगढ़: बहुचर्चित धान घोटाले मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कटाक्ष किया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि यह तो हरियाणा सरकार ने खुद माना है कि 40,000 से ज्यादा टन धान मिसिंग है तो फिर वह कहां गया और किस की मिलीभगत से गया?
उन्होंने कहा कि न केवल राइस मिलर लेकिन उनके अलावा कर्मचारी भी इस घोटाले में शामिल हैं और यह घोटाला जितने का दिख रहा है उससे कई ज्यादा का है. कुमारी सैलजा ने जांच की मांग करते हुए कहा कि सीबीआई की असलियत सब ने देख ली है इसीलिए इस मामले में जुडिशल इंक्वायरी होनी चाहिए ,जब तक निष्पक्ष सही ढंग से इसकी जांच नहीं होगी तब तक यह मामला लंबा ही चलेगा.
सीआईडी के मामले पर कुमारी शैलजा ने पूछा, "सरकार है किसके पास ? सरकार चला कौन रहा है ?" किसी को यही नहीं समझ आ रहा. उन्होंने कहा कि यह सरकार गठबंधन की सरकार भी है और इनके पास निर्दलीय एमएलए भी है.बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों का ही तालमेल नहीं है. पहली बात मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का ही तालमेल कोई नहीं है, सीआईडी का पता ही नहीं किसके पास है, तो उसके ऊपर आप कौन सा सीआईडी लेकर आओगे. उन्होंने कहा कि जांच करनी जरूरी है कि यह महकमा किसके पास है.
ये भी पढ़िए: CID पर हरियाणा सरकार ने साफ किया रुख, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही रहेगा विभाग