चंडीगढ़/नई दिल्ली: कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली और हरियाणा स्थित कई ठिकानों पर पिछले 76 घंटे से आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. हिसार में रेड के बाद आयकर विभाग की टीम शुक्रवार शाम कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को लेकर रजोकरी स्थित फार्महाउस पर पहुंची. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता भी विभाग की इस कार्रवाई पर बीजेपी के सिर ठीकरा फोड़ते हुए दिखाई दिए.
'बीजेपी की है चाल'
दिल्ली में रजोकरी स्थित फार्महाउस पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. हिसार से कुलदीप बिश्नोई के कई समर्थक दिल्ली फार्म हाउस पर पहुंचे और बीजेपी का विरोध किया. समर्थकों ने कहा कि ये सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की चाल है जो कुलदीप बिश्नोई को फंसा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पिछले 76 घंटे में आयकर विभाग को कुछ हासिल नहीं हुआ तो अब क्या होगा.
चुनाव के चलते किया जा रहा परेशान?
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणधीर पनिहार ने बताया कि आगामी दिनों में हरियाणा में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. जिसके चलते बीजेपी कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार पर राजनीतिक दबाव बना रही है. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से 76 घंटे तक जांच की गई. उसमें पूरे परिवार को एक घर में कैद किया गया.
कार्यकर्ताओं को है पूरा विश्ववास
उनका कहना है कि ये सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र है जिसका बीजेपी फायदा उठाना चाहती है. इससे पहले भी भजनलाल पर आरोप लगाए गए थे लेकिन जांच के बाद आज उन पर कोई भी केस नहीं है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस कमेटी देने वाली थी. इसलिए बीजेपी इस पूरे मामले को उछाल कर आग लगाने की कोशिश कर रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम ये कह सकते हैं कि कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार में कोई भी संपत्ति और आय को नहीं छुपाया है.