ETV Bharat / state

जानें हरियाणा में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कितनी तैयारियां की हैं - कोरोना टीकाकरण न्यूज

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में राज्य वैक्सीन सेंटर बनाया जाएगा. इसके साथ पूरे हरियाणा में 4 वैक्सीन सेंटर को मंजूरी मिली है. वहीं ये भी तय कर लिया गया है कि पहले लाभार्थी कौन होंगे.

health department has prepared for vaccination in Haryana
जानें हरियाणा में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कितनी तैयारियां की हैं
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:00 AM IST

चंडीगढ़: देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां कर रहा है. वहीं दो जनवरी से देश के सभी राज्यों में ड्राई रन को भी मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में हम आपको बता दें कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा में क्या चल रहा है.

प्रदेश में किसे पहले लगेगी वैक्सीन?

हरियाणा सरकार में कोरोना वैक्सीन के बंटवारे को लेकर काफी गंभीर है. प्रदेश के सीएम मनोहर लाल इसके लिए प्रधानमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात कर चुके हैं. पीएम से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ये साफ कर चुके हैं कि वैक्सीनेशन के लिए कैटेगरी तय की गई है. सीएम ने कहा कि फिलहाल कब तक वैक्सीन का ट्रायल खत्म होगा अभी ये कहा नहीं जा सकता, लेकिन हमारी कोशिश है की सारी प्रक्रियां जल्द पूरी हो.

  • पहले चरण में बहुत आवश्यक लोग जैसे हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.
  • दूसरे चरण में पब्लिक सर्विस से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
  • तीसरे चरण में ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी ताकि जो गंभीर स्थिति में हो उसको बचाया जा सके.

क्या-क्या हैं तैयारियां?

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में राज्य वैक्सीन सेंटर बनाया जाएगा. वहीं पूरे हरियाणा में 4 वैक्सीन सेंटर को मंजूरी मिली है. कुरुक्षेत्र, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम में ये क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं.

ये पढ़ें- कुरुक्षेत्र में तैयार होगा कोरोना वैक्सीन सेंटर, स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के लिए पूरे प्रदेश में 659 कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. वैक्सीन लगाने के लिए सरकार ने डाटा अपलोड करना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल COVWIN पोर्टल पर 1.9 लाख हेल्थ वर्कर्स का डाटा अपलोड किया गया है.

को-विन एप्लीकेशन का इस्तेमाल

मंत्रालय ने कहा, 'कोविड-19 टीकाकरण का रिहर्सल वास्तविक माहौल में को-विन एप्लीकेशन के इस्तेमाल की अभियानगत संभावना का आंकलन करने, योजना और क्रियान्वयन के बीच की कड़ियों को परखने और चुनौतियों की पहचान करने और वास्तविक टीकाकरण से पहले मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.'

Know how much the health department has prepared for vaccination in Haryana
वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

डमी टीका लगाया जाएगा

टीकाकरण शुरू करने की योजना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 20 दिसंबर को जारी अभियानगत दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी. अगले रिहर्सल के लिए तीन सत्र स्थलों में से प्रत्येक के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी 25 लाभार्थियों (स्वास्थ्यकर्मियों) की पहचान करेंगे जिन्हें डमी टीका लगाया जाएगा.

डिस्ट्रिक वैक्सीनेशन सेंटर पर क्या है तैयारी?

वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज, डीप फ्रिज और रेफरीजरेटर की व्यवस्था होगी. राज्य वैक्सीन सेंटर से सभी वैक्सीन केंद्रों को उचित तामपान में वैक्सीन स्टोर कर के भेजा जाएगा. इसके साथ ही डिस्ट्रिक सेंटर पर मुख्यालय से सिरिंज भी भेजी जाएंगी.

ये पढ़ें- हरियाणा के इन अस्पतालों में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

प्राथमिक स्थानों की पहचान कर होगी वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे प्रदेश में 18 साइट की पहचान की गई है. हर वैक्सीन सेंटर पर पांच हजार हेल्थ वर्कर्स तैनात किए जाएंगे. हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार

उनसे यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि संबंधित स्थलों पर 'तीन कमरे के ढांचे' में अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार हों. इसमें जागरूकता संबंधी जानकारी दिखाने और इन स्थलों पर सभी आईईसी सामग्री प्रदर्शित करने के लिए बाहर की तरफ पर्याप्त जगह हो.

ये पढें- चंडीगढ़ में कैसे होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानें पूरी प्रक्रिया

कोई साइड इफेक्ट हुआ तो तुरंत मिलेगी मदद

अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन के बाद साइड इफेक्ट होता है तो उससे निपटने के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के फिजिशियन हायर किए गए हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मैनेजमेंट सेंटर बना दिए हैं. अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट होता है तो फिजिशियन द्वारा उसका इलाज किया जाएगा और उसे रेफर किया जाएगा.

चंडीगढ़: देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां कर रहा है. वहीं दो जनवरी से देश के सभी राज्यों में ड्राई रन को भी मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में हम आपको बता दें कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा में क्या चल रहा है.

प्रदेश में किसे पहले लगेगी वैक्सीन?

हरियाणा सरकार में कोरोना वैक्सीन के बंटवारे को लेकर काफी गंभीर है. प्रदेश के सीएम मनोहर लाल इसके लिए प्रधानमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात कर चुके हैं. पीएम से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ये साफ कर चुके हैं कि वैक्सीनेशन के लिए कैटेगरी तय की गई है. सीएम ने कहा कि फिलहाल कब तक वैक्सीन का ट्रायल खत्म होगा अभी ये कहा नहीं जा सकता, लेकिन हमारी कोशिश है की सारी प्रक्रियां जल्द पूरी हो.

  • पहले चरण में बहुत आवश्यक लोग जैसे हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.
  • दूसरे चरण में पब्लिक सर्विस से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
  • तीसरे चरण में ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी ताकि जो गंभीर स्थिति में हो उसको बचाया जा सके.

क्या-क्या हैं तैयारियां?

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में राज्य वैक्सीन सेंटर बनाया जाएगा. वहीं पूरे हरियाणा में 4 वैक्सीन सेंटर को मंजूरी मिली है. कुरुक्षेत्र, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम में ये क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं.

ये पढ़ें- कुरुक्षेत्र में तैयार होगा कोरोना वैक्सीन सेंटर, स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के लिए पूरे प्रदेश में 659 कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. वैक्सीन लगाने के लिए सरकार ने डाटा अपलोड करना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल COVWIN पोर्टल पर 1.9 लाख हेल्थ वर्कर्स का डाटा अपलोड किया गया है.

को-विन एप्लीकेशन का इस्तेमाल

मंत्रालय ने कहा, 'कोविड-19 टीकाकरण का रिहर्सल वास्तविक माहौल में को-विन एप्लीकेशन के इस्तेमाल की अभियानगत संभावना का आंकलन करने, योजना और क्रियान्वयन के बीच की कड़ियों को परखने और चुनौतियों की पहचान करने और वास्तविक टीकाकरण से पहले मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.'

Know how much the health department has prepared for vaccination in Haryana
वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

डमी टीका लगाया जाएगा

टीकाकरण शुरू करने की योजना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 20 दिसंबर को जारी अभियानगत दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी. अगले रिहर्सल के लिए तीन सत्र स्थलों में से प्रत्येक के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी 25 लाभार्थियों (स्वास्थ्यकर्मियों) की पहचान करेंगे जिन्हें डमी टीका लगाया जाएगा.

डिस्ट्रिक वैक्सीनेशन सेंटर पर क्या है तैयारी?

वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज, डीप फ्रिज और रेफरीजरेटर की व्यवस्था होगी. राज्य वैक्सीन सेंटर से सभी वैक्सीन केंद्रों को उचित तामपान में वैक्सीन स्टोर कर के भेजा जाएगा. इसके साथ ही डिस्ट्रिक सेंटर पर मुख्यालय से सिरिंज भी भेजी जाएंगी.

ये पढ़ें- हरियाणा के इन अस्पतालों में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

प्राथमिक स्थानों की पहचान कर होगी वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे प्रदेश में 18 साइट की पहचान की गई है. हर वैक्सीन सेंटर पर पांच हजार हेल्थ वर्कर्स तैनात किए जाएंगे. हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार

उनसे यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि संबंधित स्थलों पर 'तीन कमरे के ढांचे' में अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार हों. इसमें जागरूकता संबंधी जानकारी दिखाने और इन स्थलों पर सभी आईईसी सामग्री प्रदर्शित करने के लिए बाहर की तरफ पर्याप्त जगह हो.

ये पढें- चंडीगढ़ में कैसे होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानें पूरी प्रक्रिया

कोई साइड इफेक्ट हुआ तो तुरंत मिलेगी मदद

अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन के बाद साइड इफेक्ट होता है तो उससे निपटने के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के फिजिशियन हायर किए गए हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मैनेजमेंट सेंटर बना दिए हैं. अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट होता है तो फिजिशियन द्वारा उसका इलाज किया जाएगा और उसे रेफर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.