ETV Bharat / state

किरण खेर ने पवन बंसल पर लगाए आरोप, कहा- मेट्रो के नाम पर जनता को बना रहे बेवकूफ

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर ने पवन बंसल और कांग्रेस पर हमला बोला है. किरण खेर ने कहा कि 14 साल से बंसल साहब चंडीगढ़ में मेट्रो लाने की बात कह रहे हैं, लेकिन अभी तक मेट्रो नहीं आई. बंसल लोगों को मेट्रो के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं.

किरण खेर ने पंवन बंसल पर लगाए आरोप
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:03 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के आते है चंडीगढ़ मेट्रो का मुद्दा फिर उठ गया है. इस बार मेट्रो को लेकर बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने मेट्रो की जगह मोनो रेल की भी वकालत की.

पवन बंसल से किरण के सावल
किरण खेर ने कहा कि कांग्रेस 65 साल से गरीबी मिटाने की बात करती आ रही है, वैसे ही पवन बंसल 14 साल से चंडीगढ़ में मेट्रो लाने की बात करते आ रहे हैं. मैं पंवन बंसल से पूछना चाहूंगी कि आखि इतने साल में क्यों मेट्रो शुरू नहीं की गई. इसके आगे उन्होंने कहा कि मेट्रो इसलिए नहीं बनी क्योंकि इसके नाम पर जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है.

किरण खेर ने पवन बंसल पर लगाए आरोप

मोनो रेल को बताया बेहतर विकल्प
किरण खेर ने मेट्रो की जगह चंडीगढ़ में मोनो रेल चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेट्रो से यहां के लोगों के जेब पर भार पड़ेगा. साथ ही चंडीगढ़ की खूबसूरती और यहां के छोटे बाजार भी इससे प्रभावित होंगे, इसलिए यहां मोनो रेल चलाना बेहतर विकल्प है.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के आते है चंडीगढ़ मेट्रो का मुद्दा फिर उठ गया है. इस बार मेट्रो को लेकर बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने मेट्रो की जगह मोनो रेल की भी वकालत की.

पवन बंसल से किरण के सावल
किरण खेर ने कहा कि कांग्रेस 65 साल से गरीबी मिटाने की बात करती आ रही है, वैसे ही पवन बंसल 14 साल से चंडीगढ़ में मेट्रो लाने की बात करते आ रहे हैं. मैं पंवन बंसल से पूछना चाहूंगी कि आखि इतने साल में क्यों मेट्रो शुरू नहीं की गई. इसके आगे उन्होंने कहा कि मेट्रो इसलिए नहीं बनी क्योंकि इसके नाम पर जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है.

किरण खेर ने पवन बंसल पर लगाए आरोप

मोनो रेल को बताया बेहतर विकल्प
किरण खेर ने मेट्रो की जगह चंडीगढ़ में मोनो रेल चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेट्रो से यहां के लोगों के जेब पर भार पड़ेगा. साथ ही चंडीगढ़ की खूबसूरती और यहां के छोटे बाजार भी इससे प्रभावित होंगे, इसलिए यहां मोनो रेल चलाना बेहतर विकल्प है.

30APR_CHD_CHANDIGARH_METRO_BYTE



चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच में एक बार फिर से चंडीगढ़ मेट्रो का मुद्दा उठ गया है इस बार किरण खेर ने पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल पर हमला बोला है।

उन्होंने  बंसल पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे कांग्रेस 65 साल से गरीबी मिटाने की बात करती आ रही है वैसे ही पवन कुमार बंसल जी 14 साल से चंडीगढ़ में मेट्रो लाने की बात करते आ रहे हैं।  
मेट्रो लाने का खर्चा है 14,000 करोड़ और मोनो रेल का है 2400 करोड़। टैक्सपेयर्स का पैसा में तो बेवजह ख़राब नहीं होने दूंगी। बंसल साहब झूठे चनावी वायदे करने बंद करो और बताओ जब 2007 में मेट्रो पास हो गयी थी तो बनवाई क्यों नही ?  
बंसल साहब ये आपकी  मंडी नहीं है मेरा शहर है और इसकी खूबसूरती को मैं कभी ख़राब नही होने दूंगी।


BYTE - किरण खेर, सांसद


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.