फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद के गांव खोरी में मकानों को तोड़ने का काम (Faridabad Khori village Demolition) जारी है. प्रशासन की तरफ से सबसे पहले पहाड़ के सबसे ऊंचाई वाले मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है, क्योंकि यहां मकान अस्थाई तौर से बने हुए हैं. ऐसे में इन में रहने वाले लोगों को घरों के बाहर निकालकर मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि, अरावली क्षेत्र के खोरी गांव में करीब 100 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. जमीन माफिया ने औने-पौने दाम पर प्रतिबंधित वन जमीन को बेच दिया. खोरी गांव सूरजकुंड क्षेत्र (फरीदाबाद) के अलावा प्रहलादपुर क्षेत्र, राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ है. यहां करीब 10 हजार मकान बने हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वन जमीन पर बने इस निर्माण को तोड़ने और खाली कराने का आदेश दिया है.
ये पढ़ें- खोरी गांव तोड़फोड़: छत टूटी तो छाते का आसरा, तपती धूप में कुत्ते के साथ बैठा परिवार
करीबन दस हजार मकानों को तोड़ा जाएगा, फिलहाल थोड़ी बहुत जगह खाली करवाई जा चुकी है और लोगों ने गांव से जाना भी शुरू कर दिया है. प्रशासन इंतजार कर रहा था कि जो लोग अभी वहां से नहीं गए हैं अपने घरों के खाली कर दें. प्रशासन ने करीब एक महीने की मोहलत देने के बाद गुरुवार को तोड़फोड़ शुरू कर दी.
ये पढ़ें- Haryana Weather Update 9 july: आज से हरियाणा में बदलेगा मौसम, अगले चार दिन होगी जमकर बारिश