चंडीगढ़: एचसीएस भर्ती मामले में 2002 की तत्कालीन चौटाला सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रसी नेता करण दलाल हाईकोर्ट पहुंच गए थे. दरअसल मामला प्रदेश में एचसीएस में नियुक्तियों को लेकर था.
जिसमें करण दलाल ने ये आरोप लगाए थे कि चौटाला सरकार ने एचसीएस में जितनी भी नियुक्तियां की हैं, उससे सिर्फ उनके परिचित लोगों का ही फायदा हुआ है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि चौटाला सरकार ने नियमों का उल्लंघन कर अपने चहेतों को नौकरी दे दी, जिनके परीक्षा में अंक भी कम थे.पलवल से कांग्रेस विधायक ने ये भी कहा कि इस मामले की जांच में धांधली की गई है और जानकर इस मामले को टाला जा रहा है.
बता दें वर्ष 2013 में हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब इस मामले को लंबित हुए 18 साल हो चुके हैं. जिसे लेकर करण दलाल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.