चंडीगढ़: शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की समाप्ति पर ईटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सत्र के 9 दिन की अवधि को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर की जमकर सराहना की .गुर्जर से इससे पहले मनोहर सरकार पार्ट वन के दौरान विधानसभा के 5 साल तक स्पीकर रहे थे.
आबकारी संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि जुर्माना ज्यादा करने को लेकर सवाल उठाया था मगर जुर्माना ज्यादा करना भी जरूरी है.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस विधानसभा सत्र में कोई भी नेम नहीं किया गया और वॉकआउट भी नाममात्र हुआ है. ऐसे में सदन बेहद अच्छे तरीके से चलाया गया है. शिक्षा मंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया, उसमें जिन-जिन विधायकों के सुझाव बजट में डाले गए उसकी जानकारी भी दी गई.
वहीं विपक्षी पार्टियों के विधायकों की तरफ से हरियाणा विधानसभा के स्पीकर पर लगाए गए आरोपों पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री और हरियाणा विधानसभा के पूर्व सरकार में स्पीकर रहे कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी पार्टियों के विधायकों को सत्तापक्ष के विधायकों के मुकाबले दोगुना समय बोलने को लेकर दिया गया. उन्होंने कहा कि समय निकाल कर देखा जाए तो अभय चौटाला को भी बोलने का समय ज्यादा दिया गया है, जबकि कांग्रेसी विधायकों को भी तय समय से ज्यादा बोलने का मौका मिला है.