दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा समेत झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में आज एक अहम बैठक होगी. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक अहम बैठक करने वाले हैं. नड्डा महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा में व्यस्त हैं. इस वजह से इस बैठक में नहीं पहुंच पाएंगे. उनकी जगह इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और हरियाणा प्रभारी अनिल जैन बैठक में हिस्सा लेंगे.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में कुछ ही वक्त में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने हरियाणा में 75 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जिसकी तैयारियां पार्टी ने तेज कर दी हैं. इस बैठक के दौरान चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई जा सकती है. वहीं अगर बात हरियाणा की करें तो खुद गृहमंत्री अमित शाह जींद से विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर चुके हैं. सीएम मनोहर लाल भी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता का आशीर्वाद लेने निकल पड़े हैं.
18 अगस्त को पंचकूला के कालका से शुरू हुई मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रैली को संबोधित किया. जन आशीर्वाद यात्रा 22 दिनों तक पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी और 8 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा का समापन रोहतक में होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारी नियुक्त किया है. नरेंद्र सिंह तोमर भी चुनाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं और बैठकों का सिलसिला शुरू कर चुके हैं.