चंडीगढ़: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए आज जेजेपी-'आप' अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक आज जेजेपी-'आप' अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
जेजेपी 7 'आप' के कोटे में हो सकती हैं 3 सीटें
सूत्रों के माने तो गठबंधन के बाद जेजेपी 7 और 'आप' 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. रोहतक ,हिसार ,सिरसा, कुरुक्षेत्र सोनीपत ,फरीदाबाद ,भिवानी-महेंद्रगढ़ सीटें जेजेपी की झोली में आने की ख़बर है. तो वही करनाल ,गुरूग्राम और अंबाला लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी के कोटे में आने की ख़बर है.
सोनीपत से गीता फोगाट को मिल सकता है टिकट
जानकारी के मुताबिक सोनीपत लोकसभा सीट से जेजेपी गीता फोगाट को चुनावी मैदान में उतार सकती है. गीता फोगाट महिला फ्रीस्टाइल पहलवान है. जिन्होंने पहली बार भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. अगर जेजेपी गीता फोगाट को टिकट देती है तो इसमें हैरत की बात नहीं होगी क्योंकि गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. गीता खुद कई बार जेजेपी का समर्थन करते नज़र आ चुकी है. ख़ासकर जींद उपचुनाव के दौरान वो दिग्विजय चौटाला के लिए कई बार वोट मांगती नज़र आई थी.
करनाल से नवीन जयहिंद को टिकट !
भिवानी से स्वाति यादव हो सकती है उम्मीदवार
सूत्रों की माने तो भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से जेजेपी की ओर से स्वाति यादव को टिकट मिल सकता है. स्वाति यादव अमेरिका रिटर्न हैं, उन्होंने बीटेक किया है और उनके पिता एक जाने माने बिजनेस मैन है.