लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज नामांकन प्रक्रिया का सातवां दिन है और कल आखिरी दिन. ऐसे में जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पार्टी गठबंधन ने सोनीपत, कुरूक्षेत्र और गुरुग्राम सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
जेजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जेजेपी नेता और हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट किया.
-
स्कूलों और हस्पतालों के सुधार के लिए,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
किसान के अधिकार,युवा के रोजगार के लिए,
हमारी दुश्मन गरीबी है, बेरोजगारी है, अशिक्षा है,
हम चुनाव नहीं लड़ रहे जीत और हार के लिए। pic.twitter.com/kQOSeItcJX
">स्कूलों और हस्पतालों के सुधार के लिए,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 22, 2019
किसान के अधिकार,युवा के रोजगार के लिए,
हमारी दुश्मन गरीबी है, बेरोजगारी है, अशिक्षा है,
हम चुनाव नहीं लड़ रहे जीत और हार के लिए। pic.twitter.com/kQOSeItcJXस्कूलों और हस्पतालों के सुधार के लिए,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 22, 2019
किसान के अधिकार,युवा के रोजगार के लिए,
हमारी दुश्मन गरीबी है, बेरोजगारी है, अशिक्षा है,
हम चुनाव नहीं लड़ रहे जीत और हार के लिए। pic.twitter.com/kQOSeItcJX
जननायक जनता पार्टी के तीन उम्मीदवारः-
दिग्विजय चौटाला
जेजेपी-आप गठबंधन ने सोनीपत से दिग्विजय चौटाला को लोकसभा चुनाव के रण में उतारा है. इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला सोनीपत में कांग्रेस की टिकट पर लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीजेपी की टिकट पर ताल ठोक रहे मौजूदा सांसद रमेश कौशिक से मुकाबला करेंगे.
महमूद खान
गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए जेजेपी-आप गठबंधन ने महमूद खान पर भरोसा जताया है. गुरुग्राम में महमूद खान बीजेपी की टिकट पर ताल ठोक रहे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस की टिकट पर चुनौती दे रहे कैप्टन अजय यादव से भिड़ेंगे.
जयभगवान उर्फ डीडी शर्मा
जयभगवान उर्फ डीडी शर्मा कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से जेजेपी-आप गठबंधन के उम्मीदवार बनाए गए हैं. कुरूक्षेत्र में डीडी शर्मा की भिड़ंत बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस की टिकट पर ताल ठोक रहे वरिष्ठ कांग्रेस ने निर्मल सिंह से होगी.