चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में 20 से 22 मार्च तक झंकार फेस्ट करवाया जाएगा. यूनिवर्सिटी में जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं. इस बार यह कार्यक्रम तीन साल बाद हो रहा है. झंकार फेस्ट को बड़े स्तर पर आयोजित कराया जाता है. झंकार में इस वर्ष देश के बेहतरीन कॉलेज भाग लेंगे और वे अपने राज्यों की संस्कृति को अपने कार्यक्रमों के जरिए प्रदर्शित करेंगे. पंजाब यूनिवर्सिटी ने इसके लिए सभी यूनिवर्सिटी को निमंत्रण भेज दिया है. झंकार फेस्ट के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान होंगे.
पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल की ओर से कराए जा रहे झंकार प्रोग्राम में छात्र पढ़ाई के बीच एक्सर्टा कल्चरल एक्टिविटी में हिस्सा लेते हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी में झंकार फेस्ट के दौरान देश के अलग अलग राज्यों के कॉलेज व उनकी संस्कृति को दिखाया जाएगा. ऐसे में पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष आयुष खटकड़ ने बताया कि झंकार यूनिवर्सिटी का एक अहम प्रोग्राम है. जिसको लेकर छात्रों और शिक्षकों में एक अलग तरह का उत्साह होता है.
उन्होंने कहा कि इस बार झंकार कार्यक्रम में सभी इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे तीन साल बाद हो रहे इस कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे और ना ही किसी को शिकायत करने का मौका मिले. आयुष ने बताया कि इस वर्ष झंकार में 50 एफिलिएटेड कॉलेज हिस्सा लेंगे. बीते समय हुए प्रोग्राम के दौरान लगातार मिसमैनेजमेंट की समस्या आई थी.
पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, जीटी बेल्ट के 12 जिलों में बारिश के आसार
झंकार फेस्ट में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर की यूनिवर्सिटी को पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से निमंत्रण भेज दिया गया है. इससे पहले 1975 से 2019 तक यह कार्यक्रम हर वर्ष होता आया है. इसमें एकेडमिक, कल्चरल और फन इवेंट्स होंगे. फेस्ट में क्विज, भंगड़ा, ट्रेजर हंट, डिबेट, गिद्दा, लेमन रेस, कविता पाठ, नाटी, म्यूजिकल चेयर, नुक्कड़ नाटक, आओ झूमे अल्फाबेट तंबोला के अलावा फुटबॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबॉल, चेस, टग ऑफ वॉर और कैरम कंपटीशन आयोजित किए जाएंगे. वहीं कल्चर प्रोग्राम हर दिन शाम 6 बजे से 10 बजे तक किए जाएंगे.