चंडीगढ़: हरियाणा में जम्मू कश्मीर बोर्ड से 8 जनवरी 2013 को डीएड डिप्लोमा पास कर वाले जेबीटी को बड़ा झटका लग सकता है. इनका चयन हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड रद्द कर सकता है. अब शिक्षा विभाग ने ऐसे आवेदकों की लिस्ट देने के लिए जिला मौलिक अधिकारियों को आदेश जारी किया है.
निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग की तरफ से पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर जेबीटी पात्रों की लिस्ट मांगी है. विभाग की तरफ से आदेश जारी किए हैं कि नियुक्ति प्राप्त करने वाले सभी की जानकारी 3 दिनों में परफॉर्म के आधार दी जाए.
![JBT recruitment may be canceled](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-02-new-orders-bed-diploma-candidates-jk-board-pic-7203394_05042021131258_0504f_1617608578_952.jpg)
निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा की तरफ से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों अंबाला, हिसार, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, यमुनानगर और मेवात को पत्र लिखा गया है, जिसमें परफॉर्म बनाकर जानकारी 3 दिनों में देने के आदेश जारी हुए हैं. आदेशों में कहा गया है कि किसी भी प्रकार की कोताही के लिए मौलिक अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे.
ये भी पढ़ें- सनसनीखेज खुलासा: जज के फर्जी आदेश दिखाकर 187 युवकों ने HBSE मार्कशीट में बदलवाई उम्र
गौरतलब है कि साल 2014 में इस भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ था और हाई कोर्ट के आदेशों के बाद 2017 में ज्वाइनिंग की थी, इस दौरान बहुत से ऐसे चयनित अध्यापक थे, जिन्होंने विज्ञापित जेबीटी पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8-12-2012 के बाद जम्मू एंड कश्मीर से बीएड डिप्लोमा पास किया था, ऐसे उम्मीदवारों का चयन हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड ने रद्द कर दिया है. दरअसल आवेदन करने की अंतिम तिथि 8-12-2012 थी, जबकि जम्मू कश्मीर बोर्ड से बीएड डिप्लोमा का रिजल्ट 8-1-2013 को घोषित हुआ था.