ETV Bharat / state

शिकायतों के समाधान के लिए अब पंचकूला के लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा, हर महीने लगेगा जनता दरबार

विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हर महीने जनता दरबार लगाने का फैसला किया है. जिसमें अधिकारियों के सामने लोगों की समस्याओं को तय समस्य में हल किया जाएगा.

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:17 PM IST

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता

चंडीगढ़: पंचकूला के लोगों को अब अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अब पंचकूला में जनता के लिए दरबार लगाया जाएगा. ये आदेश पंचकूला विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की ओर से दिए गए हैं.

ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों की ली बैठक
दरअसल, प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से ही सभी विधायक और मंत्री अलर्ट मोड में चल रहे हैं. मंत्री और विधायक अपने-अपने हलकों में बैठक कर जरूरी आदेश जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने चंडीगढ़ में अपने कार्यालय में पंचकूला के पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जन समस्याओं और विकास की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

अब हर महीने शहर में लगेगा जनता दरबार

पंचकूला में हर महीने लगेगा जनता दरबार
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हर महीने जनता दरबार लगाने का फैसला किया है. जिसमें अधिकारियों के सामने लोगों की समस्याओं को तय समस्य में हल किया जाएगा.

इस दिन यहां लगेगा जनता दरबार
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले सेक्टर 26 में 29 नवंबर को जनता दरबार लगाया जाएगा. इसके बाद 11 दिसंबर को बरवाला, 15 जनवरी को रामगढ़, 27 दिसंबर को पंचकूला नगर निगम के कार्यालय और 31 जनवरी को सेक्टर 12 ए के समुदायिक केंद्र में जनता दरबार लगाए जाएंगे. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

बैठक में शहर की समस्याओं पर हुई चर्चा
बैठक में जनता दरबार के अलावा पंचकूला शहर की साफ-सफाई , सड़क नियमों का सख्ती से पालम, आवारा पशुओं, कानून व्यवस्था और ड्रग्स जैसे अहम मुद्दों पर चर्च की गई. उन्होंने बताया कि पंचकूला में आवारा पशुओं की भी समस्या है जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि अगले 2 महीने के अंदर सरकारी जमीन पर शेल्टर बनाया जाए. जिसमें 1 हजार गौवंशों को रखा जा सकेगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के किसान मजबूरी में जला रहे हैं पराली, गाड़ियों के धुएं से बढ़ रहा दिल्ली का प्रदूषण

वहीं 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस दिन हमारे संविधान निर्माण का कार्य पूरा हुआ था. जिसे सम्मान देने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में सदस्यों की ओर से मौलिक अधिकारों और जिम्मेदारियों पर अपने विचार रखे जाएंगे. इस सत्र में कोई सवाल नही लिया जाएगा ,लेकिन बिल पेश किए जा सकते है, लेकिन इस पर बीएसी फैसला करेगी.

चंडीगढ़: पंचकूला के लोगों को अब अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अब पंचकूला में जनता के लिए दरबार लगाया जाएगा. ये आदेश पंचकूला विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की ओर से दिए गए हैं.

ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों की ली बैठक
दरअसल, प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से ही सभी विधायक और मंत्री अलर्ट मोड में चल रहे हैं. मंत्री और विधायक अपने-अपने हलकों में बैठक कर जरूरी आदेश जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने चंडीगढ़ में अपने कार्यालय में पंचकूला के पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जन समस्याओं और विकास की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

अब हर महीने शहर में लगेगा जनता दरबार

पंचकूला में हर महीने लगेगा जनता दरबार
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हर महीने जनता दरबार लगाने का फैसला किया है. जिसमें अधिकारियों के सामने लोगों की समस्याओं को तय समस्य में हल किया जाएगा.

इस दिन यहां लगेगा जनता दरबार
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले सेक्टर 26 में 29 नवंबर को जनता दरबार लगाया जाएगा. इसके बाद 11 दिसंबर को बरवाला, 15 जनवरी को रामगढ़, 27 दिसंबर को पंचकूला नगर निगम के कार्यालय और 31 जनवरी को सेक्टर 12 ए के समुदायिक केंद्र में जनता दरबार लगाए जाएंगे. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

बैठक में शहर की समस्याओं पर हुई चर्चा
बैठक में जनता दरबार के अलावा पंचकूला शहर की साफ-सफाई , सड़क नियमों का सख्ती से पालम, आवारा पशुओं, कानून व्यवस्था और ड्रग्स जैसे अहम मुद्दों पर चर्च की गई. उन्होंने बताया कि पंचकूला में आवारा पशुओं की भी समस्या है जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि अगले 2 महीने के अंदर सरकारी जमीन पर शेल्टर बनाया जाए. जिसमें 1 हजार गौवंशों को रखा जा सकेगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के किसान मजबूरी में जला रहे हैं पराली, गाड़ियों के धुएं से बढ़ रहा दिल्ली का प्रदूषण

वहीं 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस दिन हमारे संविधान निर्माण का कार्य पूरा हुआ था. जिसे सम्मान देने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में सदस्यों की ओर से मौलिक अधिकारों और जिम्मेदारियों पर अपने विचार रखे जाएंगे. इस सत्र में कोई सवाल नही लिया जाएगा ,लेकिन बिल पेश किए जा सकते है, लेकिन इस पर बीएसी फैसला करेगी.

Intro:खबर फीड रूम में भेज दी गई है ।

एंकर -
प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद सभी विधायक और मंत्री अलर्ट मोड में दिखाई दे रहे हैं । वीरवार को पंचकूला के विधायक और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने विधानसभा स्तिथ अपने कार्यालय में पंचकूला जिले के पुलिस एवं प्रशाशनिक अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में जन समस्याओं और विकास की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हर महीने में जनता दरबार लगाने का फैसला किया है । जिसमें अधिकारियों के सामने लोगों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से हल किया जाएगा । पंचकूला में शहर की साफ सफाई , सड़क नियमो का सख्ती से पालन करवाने , आवारा पशुओं समेत कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं ड्रग्स जैसे अहम मुद्दों पर आदेश दिए गए है । इसके साथ जनता दरबार लगाने के भी आदेश जारी किए है । वहीं 26 नवम्बर को सँविधान दिवस के मौके पर हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र पर कहा गुप्ता ने कहा कि इस दिन हमारे सँविधान निर्माण का कार्य पूरा हुआ था इसको सम्मान देने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है । इस सत्र में सदस्यों द्वारा मौलिक अधिकारों एवं जिम्मेवारियों पर अपने विचार रखे जाएंगे । इस सत्र में कोई सवाल नही लिया जाएगा ,लेकिन बिल पेश किए जा सकते है लेकिन इसपर बीएसी फैसला करेगी ।Body:वीओ -
विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने विधानसभा स्तिथ अपने कार्यालय में पंचकूला जिले के पुलिस एवं प्रशाशनिक अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में जन समस्याओं और विकास की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में ज्ञानचंद गुप्ता ने कि जनता की समस्याओं को लेकर जनता दरबार लगाने का फैसला लिया है । सबसे पहले सेक्टर 26 में 29 नवंबर को जनता दरबार लगाया जाएगा । इसके बाद 11 दिसंबर को बरवाला, 15 जनवरी को रामगढ़, 27 दिसंबर को पंचकूला नगर निगम के कार्यालय और 31 जनवरी को सेक्टर 12A के समुदायिक केंद्र में जनता दरबार लगाए जाएंगे ।
पंचकूला शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है । इसके समाधान के लिए चार अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। जिसमें जिला उपायुक्त, इस्टेट ऑफिसर HSVPN, मुंसिपल कमिश्नर, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर को शामिल किया गया है । जो अगले 3 दिन में अतिक्रमण अतिक्रमण की समस्या के निपटान के लिए एक योजना पेश करेंगे । इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा । पचकूला में पंजाब बॉर्डर से लगते इलाकों में बढ़ती नशाखोरी पर बोलते हुए स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए गए हैं साथ ही नशा डील करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी । 
इस दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के कुछ इलाकों में अवैध खनन भी होता है । जिस पर रोक लगाने के लिए एक अभियान भी चलाया जाएगा ।
बेसहारा पशुओं की समस्या के बारे में पूछे गए सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंचकूला में कई ऐसे स्थानों की पहचान की गई है। जहां पर पशुपालक दूध निकालकर रात को अपने पशुओं को छोड़ देते हैं। जो शहर में दुर्घटना का कारण बनते हैं। इसको लेकर निगम के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। अगले 2 महीने में पंचकूला में सरकारी जमीन पर एक शेल्टर बनाया जाएगा । जिसमें करीबन 1000 तक गायों को रखने की क्षमता होगी ।  इस दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में सड़कों के गड्ढे भरने को लेकर भी निगम के अधिकारियों से चर्चा हुई । इस दौरान एक हेल्पलाइन शुरू करने पर भी सहमति बनी है । जिस पर शिकायत आने के बाद संबंधित अधिकारी जल्द कार्रवाई करेंगे ।
बाइट - ज्ञानचंद गुप्ता , विधानसभा स्पीकर Conclusion:पंचकूला में भी चंडीगढ़ के मुकाबले ट्रैफिक नियमो का पालन होता नजर आएगा जिसको लेकर विधानसभा स्पीकर ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए है । गुप्ता ने कहा चंडीगढ़ के मुकाबले पंचकूला में हेलमेट पहनने के प्रचलन नहीं होने पर बोलते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई । अगले 15 दिन में पुलिस सख्ती बरते हुए हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.