ETV Bharat / state

INSO Foundation Day: इनसो का 20वां स्थापना दिवस आज, राजस्थान के जयपुर में होगा रणघोष कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 11:27 AM IST

इनसो के 20वें स्थापना दिवस (INSO Foundation Day )को लेकर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी राजस्थान में एक बड़ा और मजबूत विकल्प बनेगी. इसकी शुरुआत पांच अगस्त को इनसो के 20वें स्थापना दिवस से होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (Jan Nayak Janta Party) राजस्थान की राजनीति में आज अपने छात्र संगठन इनसो के माध्यम से मजबूत नींव रखने जा रही है. आज इनसो का 20वां स्थापना दिवस (INSO Foundation Day) है. 20वें स्थपना दिवस के मौके पर इनसो राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'रणघोष' करेगी. इनसो के इस रणघोष कार्यक्रम में कई राज्यों से हजारों युवा भाग लेंगे. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे.

पूर्व इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने रणघोष कार्यक्रम की कमान संभाल रखी (INSO Ranghosh Program) है. दिग्विजय चौटाला इस कार्यक्रम के राजनीतिक मायनो को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जेजेपी जननायक चौधरी देवीलाल और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि राजस्थान को मजबूत एवं बड़ा विकल्प देने जा रही है जोकि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी. चौधरी देवीलाल जब उपप्रधानमंत्री थे तब राजस्थान के सीकर से सांसद रहे और डॉ. अजय चौटाला दातारामगढ़ और नोहर से विधायक रह चुके हैं.

दिग्विज सिंह चौटाला ने वीरवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी अहम भूमिका निभाएगी. इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद जननायक जनता पार्टी (Jan Nayak Janta Party) के संगठन विस्तार का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इनसो राजस्थान में मजबूती से छात्र संघ चुनाव (student union elections in Rajasthan) लड़ेगी और राजस्थान के युवाओं की आवाज बुलंद करेगी. शिक्षण संस्थान युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफार्म है. इनसो उत्तर भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज इनसो के साढ़े पांच लाख एक्टिव मेंबर हैं. इनसो ने युवाओं के हर मुद्दे उठाए हैं. यही नहीं सामाजिक कार्यों में भी इनसो आगे है. इनसो ने रोहतक में बड़ा नेत्रदान कैंप लगाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करवाया है. इनसो से जुड़े करीब 5200 युवाओं ने अंगदान करके इतिहास रचा है.

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (Jan Nayak Janta Party) राजस्थान की राजनीति में आज अपने छात्र संगठन इनसो के माध्यम से मजबूत नींव रखने जा रही है. आज इनसो का 20वां स्थापना दिवस (INSO Foundation Day) है. 20वें स्थपना दिवस के मौके पर इनसो राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'रणघोष' करेगी. इनसो के इस रणघोष कार्यक्रम में कई राज्यों से हजारों युवा भाग लेंगे. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे.

पूर्व इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने रणघोष कार्यक्रम की कमान संभाल रखी (INSO Ranghosh Program) है. दिग्विजय चौटाला इस कार्यक्रम के राजनीतिक मायनो को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जेजेपी जननायक चौधरी देवीलाल और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि राजस्थान को मजबूत एवं बड़ा विकल्प देने जा रही है जोकि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी. चौधरी देवीलाल जब उपप्रधानमंत्री थे तब राजस्थान के सीकर से सांसद रहे और डॉ. अजय चौटाला दातारामगढ़ और नोहर से विधायक रह चुके हैं.

दिग्विज सिंह चौटाला ने वीरवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी अहम भूमिका निभाएगी. इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद जननायक जनता पार्टी (Jan Nayak Janta Party) के संगठन विस्तार का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इनसो राजस्थान में मजबूती से छात्र संघ चुनाव (student union elections in Rajasthan) लड़ेगी और राजस्थान के युवाओं की आवाज बुलंद करेगी. शिक्षण संस्थान युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफार्म है. इनसो उत्तर भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज इनसो के साढ़े पांच लाख एक्टिव मेंबर हैं. इनसो ने युवाओं के हर मुद्दे उठाए हैं. यही नहीं सामाजिक कार्यों में भी इनसो आगे है. इनसो ने रोहतक में बड़ा नेत्रदान कैंप लगाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करवाया है. इनसो से जुड़े करीब 5200 युवाओं ने अंगदान करके इतिहास रचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.