चंडीगढ़: हरियाणा जेजेपी संस्थापक अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनसो अन्य संगठन की तरह युवाओं का राजनीतिक हित के लिए इस्तेमाल नहीं करती, बल्कि उन्हें छात्र राजनीति से लेकर विधानसभा और संसद तक की राजनीति में सुनहरे अवसर देती है. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाली समय की जरूरत है और इनसो के साथी इसके लिए संघर्ष जारी रखें. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा की कांग्रेस बिना संगठन बनाए सरकार बनाने के सपने देख रही है. आज हरियाणा कांग्रेस में नेताओं की फूट जगजाहिर है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के नूंह जिले में तोड़फोड़ अभियान जारी, खोरी कलां में वन और पंचायत भूमि से हटाया अवैध कब्जा
नूंह हिंसा पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कई लोग हमारा भाईचारा खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन हमें हर धर्म और जाति के लोगों को साथ लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि जननायक के विचारों के साथ, हमेशा कहते है सच्ची बात, जोर से हाथ उठाकर बोलो, जय हरियाणा जय मेवात. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेवात के साथ आज हमारा एक-एक साथी खड़ा है. 2024 में होने वाले चुनावों के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जेजेपी की ये चाबी न्यू ताला खोलती रहेगी और अन्य प्रदेशों में भी पार्टी के विधायक बनेंगे.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय कर्मचारियों और युवाओं पर लाठियां और गोलियां चलाई जाती थी. उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगपति प्रदेश छोड़कर अन्य राज्यों में चले जाते थे. लेकिन मौजूदा प्रदेश सरकार की नीतियों की वजह से पिछले साढ़े तीन साल में 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश हरियाणा में हुआ है. उन्होंने कहा कि मारुति ने 700 एकड़ में खरखौदा में प्लांट लगाया है, इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.
इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनसो से जुड़े रहे अनेकों युवा आज राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र व सरकारी सेवाओं, बड़े प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनसो ने हमेशा युवाओं की आवाज बनकर संघर्ष किया है और भूख हड़ताल करके प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाए थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज छात्रसंघ चुनाव को लेकर चलाई जा रही मुहिम को युवा जारी रखें. क्योंकि अपनी बातें खुलकर रखनी चाहिए.
उन्होंने वादा किया कि हम प्रदेश में सरकारी मंजूरी दिलाकर छात्र संघ चुनाव करवाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में सीईटी परीक्षा के लिए रातों रात लड़ाई लड़कर परीक्षाएं करवाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के हित में कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ने के लिए हम सदैव तैयार हैं और वादे के मुताबिक 75 प्रतिशत रोजगार कानून पर भी जल्द हाईकोर्ट से कानूनी पेंच खुलकर हरियाणा के युवाओं को इस कानून का फायदा दिलाया जाएगा.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि महिलाओं को राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत आरक्षण, पंचायती संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, 50 किलोमीटर में प्रतियोगी परीक्षाएं कराने, 7200 एकड़ में हिसार एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड जैसे कई बड़े कदम उठाए है. उन्होंने कहा कि हरियाणा को रेलवे फाटक मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है और इस मामले में जल्द हिसार प्रदेश का पहला फाटक मुक्त जिला बनने जा रहा है. (प्रेस नोट)