ETV Bharat / state

इनेलो की ‘जन अधिकार’ रैली की तैयारियां जोरों पर, नियुक्त किए गए प्रभारी - चंडीगढ़

इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश ने अपनी साख बचाने में जुटी है. इनेलो के दो फाड़ हो जाने से प्रदेश में पार्टी की स्थति पहले जैसी नहीं बताई जा रही है.

ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 9:02 PM IST

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश नें अपनी साख बचाने में जुटी है. इनेलो के दो फाड़ हो जाने से प्रदेश में पार्टी की स्थति पहले जैसी नहीं बताई जा रही है. वहीं प्रदेश में समर्थन जुटाने के लिए इनेलो एक मार्च को हांसी में 'जन अधिकार' रैली करने जा रही है.

बताया जा रहा है कि रैली में मुख्य वक्ता इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला होंगे. इनेलो नेताओं ने कहा कि ‘जन अधिकार’ रैली के लिए जिला प्रभारियों की सूची भी जारी की गई है. जिसमें जिला पलवल, गुरुग्राम व मेवात की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला स्वयं संभालेंगे. रोहतक व कुरुक्षेत्र की जिम्मेदारी इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा को दी गई है.

INLD jan abhikar rally news hansi
ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

ये बनाए गए हैं प्रभारी
पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा जिला जींद-कैथल, राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप करनाल, पूर्व स्पीकर गोपीचंद गहलोत भिवानी-दादरी, पूर्व आईएएस बीडी ढालिया अम्बाला, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक सोनीपत, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी पानीपत, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह यमुनानगर, पूर्व एमपी कैप्टन इंद्र सिंह झज्जर, पूर्व विधायक रामकुमार सैनी फरीदाबाद, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह रेवाड़ी, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला महेंद्रगढ़, कर्ण चौटाला सिरसा और पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी जिला पंचकुला, को ‘जन अधिकार’ रैली के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है.

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश नें अपनी साख बचाने में जुटी है. इनेलो के दो फाड़ हो जाने से प्रदेश में पार्टी की स्थति पहले जैसी नहीं बताई जा रही है. वहीं प्रदेश में समर्थन जुटाने के लिए इनेलो एक मार्च को हांसी में 'जन अधिकार' रैली करने जा रही है.

बताया जा रहा है कि रैली में मुख्य वक्ता इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला होंगे. इनेलो नेताओं ने कहा कि ‘जन अधिकार’ रैली के लिए जिला प्रभारियों की सूची भी जारी की गई है. जिसमें जिला पलवल, गुरुग्राम व मेवात की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला स्वयं संभालेंगे. रोहतक व कुरुक्षेत्र की जिम्मेदारी इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा को दी गई है.

INLD jan abhikar rally news hansi
ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

ये बनाए गए हैं प्रभारी
पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा जिला जींद-कैथल, राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप करनाल, पूर्व स्पीकर गोपीचंद गहलोत भिवानी-दादरी, पूर्व आईएएस बीडी ढालिया अम्बाला, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक सोनीपत, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी पानीपत, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह यमुनानगर, पूर्व एमपी कैप्टन इंद्र सिंह झज्जर, पूर्व विधायक रामकुमार सैनी फरीदाबाद, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह रेवाड़ी, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला महेंद्रगढ़, कर्ण चौटाला सिरसा और पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी जिला पंचकुला, को ‘जन अधिकार’ रैली के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है.

चंडीगढ़,  इनेलो पार्टी प्रदेश के किसान, बेरोजगार युवा व कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर पहली मार्च को हांसी में एक ‘जन अधिकार’ रैली का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने बताया कि रैली में मुख्य वक्ता इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला होंगे।
इनेलो नेताओं ने कहा कि ‘जन अधिकार’ रैली के लिए जिला प्रभारियों की सूची भी जारी की है जिसमें जिला पलवल, गुरुग्राम व मेवात की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष स्वयं संभालेंगे और रोहतक व कुरुक्षेत्र की जिम्मेदारी इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा को दी गई है।
पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा जिला जींद-कैथल, राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप करनाल, पूर्व स्पीकर गोपीचंद गहलोत भिवानी-दादरी, पूर्व आईएएस बीडी ढालिया अम्बाला, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक सोनीपत, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी पानीपत, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह यमुनानगर, पूर्व एमपी कैप्टन इंद्र सिंह झज्जर,  पूर्व विधायक रामकुमार सैनी फरीदाबाद, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह रेवाड़ी, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला महेंद्रगढ़, कर्ण चौटाला सिरसा और पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी जिला पंचकुला, को ‘जन अधिकार’ रैली के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.