ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से वापस लिया समर्थन

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 1:26 PM IST

चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान किसानों के समर्थन में आ चुके हैं. इसी कड़ी में सोमबीर सांगवान ने मंगलवार को सरकार को दिया हुआ समर्थन वापस ले लिया है.

Somvir Sangwan withdrew support government
निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से वापस लिया समर्थन

चंडीगढ़ः चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद अब उन्होंने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर सांगवान ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि निर्दलीय विधायक सोमबीर, सांगवान खाप के प्रधान भी हैं. किसानों के समर्थन में उतरी सर्व खाप आज किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच कर चुकी है.

विधायक सांगवान किसान आंदोलन के समर्थन में सांगवान खाप के साथ मंगलवार सुबह दिल्ली कूच कर गए. सोमवार को सांगू धाम पर खाप की सर्वजातीय बैठक करने के बाद सोमबीर सांगवान ने कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद सरकार ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया था. किसान आंदोलन को समर्थन देने के चलते उन्होंने सरकार को इस्तीफा भेज दिया है. विधायक ने कहा कि उनके लिए समाज और भाईचारा पहले है, जबकि राजनीति और पद का उन्हें कोई लोभ-लालच नहीं है.

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से वापस लिया समर्थन

विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

चेयरमैन पद से इस्‍तीफा देने वाले चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने अब हरियाणा सरकार को दिया समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर मंगलवार को फौगाट खाप की पंचायत में पहुंचे थे. उन्होंने एक दिन पूर्व ही सांगवान खाप की पंचायत में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन्होंने समर्थन वापसी की घोषणा की है.

Somvir Sangwan withdrew support government
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर समर्थन वापसी की घोषणा की

ये भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

'नहीं चल सकता सरकार के साथ'

समर्थन वापस लेने की बात पर सांगवान ने कहा कि वो मनोहर सरकार के साथ नहीं चल सकते. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष को लिखे पत्र में सोमबीर सांगवान ने लिखा कि किसान विरोधी और किसानों के साथ जुल्म करने वाली सरकार का साथ नहीं दे सकता. राजनीति से पहले किसान और भाइचारा है. सोमबीर सांगवान ने कहा तुरंत प्रभाव से उनका समर्थन वापिस लिया समझा जाए.

गठबंधन सरकार को दिया था समर्थन

गौरतलब है कि सोमवीर सांगवान ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बबीता फोगाट को हराया था. बता दें विधानसभा चुनाव में हरियाणा की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को 40 सीटें मिली थी. वहीं प्रदेश की नवनिर्मित पार्टी जननायक जनता पार्टी ने भी 10 सीटें जीती थी. जबकि कांग्रेस ने 31 सीटों पर कब्जा किया और 9 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी. उन्हीं उम्मीदवारों में से एक निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा में बीेजपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को समर्थन दिया था. बता दें इससे पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पहले ही मनोहर लाल सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं.

चंडीगढ़ः चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद अब उन्होंने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर सांगवान ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि निर्दलीय विधायक सोमबीर, सांगवान खाप के प्रधान भी हैं. किसानों के समर्थन में उतरी सर्व खाप आज किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच कर चुकी है.

विधायक सांगवान किसान आंदोलन के समर्थन में सांगवान खाप के साथ मंगलवार सुबह दिल्ली कूच कर गए. सोमवार को सांगू धाम पर खाप की सर्वजातीय बैठक करने के बाद सोमबीर सांगवान ने कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद सरकार ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया था. किसान आंदोलन को समर्थन देने के चलते उन्होंने सरकार को इस्तीफा भेज दिया है. विधायक ने कहा कि उनके लिए समाज और भाईचारा पहले है, जबकि राजनीति और पद का उन्हें कोई लोभ-लालच नहीं है.

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से वापस लिया समर्थन

विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

चेयरमैन पद से इस्‍तीफा देने वाले चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने अब हरियाणा सरकार को दिया समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर मंगलवार को फौगाट खाप की पंचायत में पहुंचे थे. उन्होंने एक दिन पूर्व ही सांगवान खाप की पंचायत में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन्होंने समर्थन वापसी की घोषणा की है.

Somvir Sangwan withdrew support government
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर समर्थन वापसी की घोषणा की

ये भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

'नहीं चल सकता सरकार के साथ'

समर्थन वापस लेने की बात पर सांगवान ने कहा कि वो मनोहर सरकार के साथ नहीं चल सकते. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष को लिखे पत्र में सोमबीर सांगवान ने लिखा कि किसान विरोधी और किसानों के साथ जुल्म करने वाली सरकार का साथ नहीं दे सकता. राजनीति से पहले किसान और भाइचारा है. सोमबीर सांगवान ने कहा तुरंत प्रभाव से उनका समर्थन वापिस लिया समझा जाए.

गठबंधन सरकार को दिया था समर्थन

गौरतलब है कि सोमवीर सांगवान ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बबीता फोगाट को हराया था. बता दें विधानसभा चुनाव में हरियाणा की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को 40 सीटें मिली थी. वहीं प्रदेश की नवनिर्मित पार्टी जननायक जनता पार्टी ने भी 10 सीटें जीती थी. जबकि कांग्रेस ने 31 सीटों पर कब्जा किया और 9 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी. उन्हीं उम्मीदवारों में से एक निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा में बीेजपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को समर्थन दिया था. बता दें इससे पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पहले ही मनोहर लाल सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.