ETV Bharat / state

मैंने स्पीकर से सीक्रेट मतदान की मांग की थी, अगर मतदान गुप्त होता तो परिणाम अलग होते- हुड्डा - भूपेंद्र हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव मांग हरियाणा

कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव सदन में 55-32 के अंतर से गिर गया. मतदान प्रक्रिया में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 32 वोट पड़े. जबकि खिलाफ 55 वोट पड़ें.

Bhupinder Hooda Leader Opposition Haryana
Bhupinder Hooda Leader Opposition Haryana
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:23 PM IST

चंडीगढ़: सदन में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार बेनकाब हो चुकी है. मैंने कहा था कि वो व्हिप जारी करते ही बहुमत प्राप्त कर लेंगे.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैंने स्पीकर से सीक्रेट मतदान के लिए आग्रह किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अगर मतदान गुप्त तरीके से होता तो परिणाम अलग होते. फिर भी, हमारी संख्या 30 से बढ़कर 32 हो गई.

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है.

उन्होंने कहा कि वो हमें संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. लोकतंत्र में सरकार की पहले ही हार चुकी है. हम लोगों की आवाज़ उठाते रहेंगे और उनके लिए लड़ेंगे. हम किसी का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार जल्द ही किसानों से बात करे और एक समाधान निकाले. आंदोलन लंबे समय से जारी है.

ये भी पढ़ें- संकट टला: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने साबित किया बहुमत, कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कई ऐसे सवाल थे जिनका जवाब नहीं मिला. जैसे कि एमएसपी का सवाल था. हमने कहा था कि लागत बढ़ रही है और आमदनी कम हो रही है. सवाल पूछा गया कि साल 2022 में वो कैसे किसानों की आमदनी दोगनी करेंगे. इसपर कोई जवाब नहीं दिया गया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया.

चंडीगढ़: सदन में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार बेनकाब हो चुकी है. मैंने कहा था कि वो व्हिप जारी करते ही बहुमत प्राप्त कर लेंगे.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैंने स्पीकर से सीक्रेट मतदान के लिए आग्रह किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अगर मतदान गुप्त तरीके से होता तो परिणाम अलग होते. फिर भी, हमारी संख्या 30 से बढ़कर 32 हो गई.

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है.

उन्होंने कहा कि वो हमें संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. लोकतंत्र में सरकार की पहले ही हार चुकी है. हम लोगों की आवाज़ उठाते रहेंगे और उनके लिए लड़ेंगे. हम किसी का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार जल्द ही किसानों से बात करे और एक समाधान निकाले. आंदोलन लंबे समय से जारी है.

ये भी पढ़ें- संकट टला: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने साबित किया बहुमत, कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कई ऐसे सवाल थे जिनका जवाब नहीं मिला. जैसे कि एमएसपी का सवाल था. हमने कहा था कि लागत बढ़ रही है और आमदनी कम हो रही है. सवाल पूछा गया कि साल 2022 में वो कैसे किसानों की आमदनी दोगनी करेंगे. इसपर कोई जवाब नहीं दिया गया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.