चंडीगढ़: 1986 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कौशल (IAS Sanjeev Kaushal) ने आज 35वें मुख्य सचिव के तौर पर अपना पदभार ग्रहण (New Haryana Chief Secretary) कर लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बहुत गौरव की बात है कि वे हरियाणा के मुख्य सचिव के पद पर आसीन हुए हैं. आमजन की समस्याओं का त्वरित निपटान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. बता दें कि संजीव कौशल ने जिला के उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और वित्तायुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ी है.
हरियाणा के मुख्यसचिव बने संजीव कौशल ने भारत सरकार की ओर से ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, चीन तथा बहरीन देश में जाने वाले औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी किया है. उन्होंने साल 1999 से 2001 तक प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के निदेशक के तौर पर अपने जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन किया. वे साल 2001-03 तक हरियाणा के शहरी विकास विभाग के निदेशक, हरियाणा शहरी बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड और हरियाणा स्लम क्लीयरेंस बोर्ड के मुख्य प्रशासक रहे.
कौशल ने साल 2003-04 के दौरान केंद्र सरकार में तत्कालीन केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री के निजी सचिव और साल 2004-07 तक भारत सरकार के लघु उद्योग विभाग में संयुक्त विकास आयुक्त एवं साल 2007-08 में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में एडिशनल विकास आयुक्त और संयुक्त विकास आयुक्त के तौर पर काम किया. संजीव कौशल ने 12 जुलाई 2008 से 3 जनवरी 2012 तक हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (एचपीजीसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा 3 जनवरी 2012 से 28 मई 2012 तक तकनीकी शिक्षा विभाग में वित्त आयुक्त एवं प्रधान सचिव, 28 मई 2012 से 12 जुलाई 2013 तक वित्त और योजना विभाग में वित्त आयुक्त और प्रमुख सचिव और 12 जुलाई 2013 से 30 अक्टूबर 2014 तक पीडब्ल्यू (बी. एंड आर) और वास्तुकला विभाग में प्रधान सचिव के रूप में काम किया.
ये भी पढ़ें संजीव कौशल हरियाणा के नए मुख्य सचिव नियुक्त, 1986 बैच के हैं आईएएस अधिकारी
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP