चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 7 आईएएस, एक आईपीएस और 63 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. सरकार ने वित्त विभाग के सचिव वजीर सिंह गोयत को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया गया है. वहीं आईपीएस अधिकारी, डीआईजी, सीआईडी शशांक आनंद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंपा है.
हरियाणा सरकार की ओर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव, आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा भूमि सुधार और विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और नोडल अधिकारी, सीपीग्रामपीजी पोर्टल राजीव रत्तन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है.
सूचना, प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव राजनारायण कौशिक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विशेष सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना का कार्यभार सौंपा गया है. नगर निगम, सोनीपत के आयुक्त और जिला नगर आयुक्त, सोनीपत ध्रमेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है. जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पानीपत डॉ. सुशील कुमार-2 को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, रादौर लगाया गया है.
उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, अंबाला कैंट और एक्साइजड एरिया, अंबाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबंधन हेतु संपदा अधिकारी नीशु सिंगल को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), मौलिक शिक्षा लगाया गया है. कालका की उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) ममता को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पंचकूला लगाया गया है. बराड़ा के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) गिरिश कुमार को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, कैथल लगाया गया है.
पीजीआईएमएस, रोहतक के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) विजय सिंह को जिला परिषद, रोहतक और डीआरडीए, रोहतक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है. रादौर के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) डॉ. इन्द्रजीत को अंबाला कैंट का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और एक्साइजड एरिया, अंबाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबंधन हेतु संपदा अधिकारी लगाया गया है.
ये पढें- स्वच्छता के गुर सीखने के लिए इंदौर भेजी जाएगी एक टीम- कमल गुप्ता
हरियाणा रोडवेज, भिवानी के महाप्रबंधक मनोज कुमार-2 को जिला परिषद, फतेहाबाद और डीआरडीए, फतेहाबाद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है. जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पंचकूला अमरिंद्र सिंह मनैस को कैथल का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल का संपदा अधिकारी लगाया गया है.
कैथल के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल के संपदा अधिकारी दिलबाग सिंह को उच्चतर शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है. नगर निगम, सोनीपत के संयुक्त आयुक्त सुभाष चंद्र-1 को रतिया का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. जिला परिषद रोहतक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कलानौर मोहित कुमार को रोहतक का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-HSEB ने मुक्त विद्यालय परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई
पलवल की सिटी मजिस्ट्रेट अंकिता अधिकारी को वित्त विभाग का उप सचिव लगाया गया है. वित्त विभाग के उप सचिव दर्शन यादव को गुरुग्राम का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है. भिवानी के सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह को संयुक्त निदेशक (प्रशासन), आयुष लगाया गया है. रोहतक की सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है. सिरसा के सिटी मजिस्ट्रेट गौरव गुप्ता को उच्चतर शिक्षा विभाग का सयुंक्त निदेशक (प्रशासन), कैथल के सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार-द्वितीय को राज्य परिवहन हरियाणा का संयुक्त निदेशक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करनाल के संपदा अधिकारी मयंक भारद्वाज को उनके कार्यभार के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट करनाल भी नियुक्त किया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP