चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप डी के लिए शनिवार को हुई परीक्षा का संचालन लगभग सफल रहा. HSSC अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी के मुताबिक, दोनों शिफ्ट में अभ्यर्थियों की करीब 62 फीसदी हाजिरी रही और 38 प्रतिशत कैंडिडेट गैरहाजिर रहे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते गड़बड़ी करते हुए कुछ अभ्यर्थियों को मौके पर ही पकड़ा गया.
15 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के मुताबिक, अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान करने के दौरान 12 अभ्यर्थियों को मौके से पकड़ा गया. इनमें छह हिसार, अंबाला में एक, फरीदाबाद में एक, गुरुग्राम में दो, सिरसा में एक और महेंद्रगढ़ में एक अभ्यर्थी पकड़ा गया है. जिनको पुलिस के हवाले किया गया है. प्रदेश में दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आए कुल 15 अभ्यर्थियों को मौके पर पकड़ा गया. हिसार में पहली शिफ्ट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले दो अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. परीक्षा केंद्र पर उनके चेहरे की पहचान के दौरान उनकी पहचान नहीं हो पाई, इसके बाद इन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
गुरुग्राम में पकड़े गए 2 'मुन्नाभाई': HSSC ग्रुप डी परीक्षा के पहले दिन दूसरे की जगह परीक्षा देने आए 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आईपीसी और हरियाणा लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी की पहचान शुभम कुमार उर्फ समीर उर्फ छोटू के रूप में हुई है, बिहार के मुंगेर जिले के बस गड्डा का रहने वाला है. वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है जो हरियाणा के जींद जिले के दनोदा का रहने वाला है.
अंबाला में एक 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार: सीईटी का पेपर कड़ी निगरानी के बीच शहर के नारायणगढ़ रोड स्थित एनसीसी स्कूल में पेपर देने आया एक मुन्ना भाई के बायोमेट्रिक मैच नहीं होने पर प्रशासन ने पेपर देकर बाहर निकल रहे आशीष को हिरासत में ले लिया. आरोपी आशीष हिसार में पीडब्ल्यूडी और बीआर में क्लर्क पोस्ट पर तैनात है. आरोपी अंबाला में सुनील कुमार की जगह पेपर देने आया था. इस मामले में पंजोखरा थाना एसएचओ विक्रांत ने बताया कि सुबह एग्जाम की शिफ्ट के दौरान उन्हें हेड क्वार्टर सिर्फ फोन आया और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि आशीष नामक व्यक्ति सुनील कुमार की जगह एग्जाम देने के लिए परीक्षा केंद्र में गया था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सुनील की तालाश शुरू कर दी है.फिलहाल प्रिवेंशन ऑफ एग्जाम एक्ट के तहत आशीष पर मामला दर्ज कर लिया है.
पहले दिन 62 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी के मुताबिक, दूसरी शिफ्ट में भी लगभग 62 प्रतिशत उपस्थित रही. 38 फिसदी कैंडिडेट परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए. कड़ी निगरानी के बावजूद कुछ 'मुन्नाभाई' दूसरे के बदले परीक्षा देने आए थे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा.
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के जांच के लिए विशेष इंतजाम: परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक आधारित फेस रिकॉग्निशन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इस दौरान एडमिट कार्ड पर दर्ज फोटो को परीक्षा केंद्र पर ही ली गई. उम्मीदवार की लाइव तस्वीर के साथ सत्यापित करके उम्मीदवार की पहचान सुनिश्चित की जाती है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे किसी भी तरह की गड़बड़ी में शामिल न हों, क्योंकि उन पर पूरी निगरानी रखी जा रही है.